पुलिस की प्रताड़ना और मिल रही धमकियों से तंग आदिवासी महिला जनपद सदस्य ने छोड़ा गांव | Tribal women janpad member accuses Minister of State of intimidation | Patrika News

99
पुलिस की प्रताड़ना और मिल रही धमकियों से तंग आदिवासी महिला जनपद सदस्य ने छोड़ा गांव | Tribal women janpad member accuses Minister of State of intimidation | Patrika News


पुलिस की प्रताड़ना और मिल रही धमकियों से तंग आदिवासी महिला जनपद सदस्य ने छोड़ा गांव | Tribal women janpad member accuses Minister of State of intimidation | Patrika News

ये है पूरा मामला
रामनगर जनपद पंचायत की नवनिर्वाचित आदिवासी महिला सदस्य भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर गांव छोड़कर चली गई हैं। जनपद सदस्य रेखा कोल ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी करते हुए राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल पर भाजपा के पक्ष में वोट करने परिवार पर दबाव बनाने एवं न मानने पर पुलिस से प्रताड़ित कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में रेखा कह रही हैं कि रामनगर जनपद में भाजपा अध्यक्ष को वोट देने भाजपा के पदाधिकारियों ने सबसे पहले उसे पांच लाख रुपए और पीएम आवास देने का लालच दिया। जब उसने पैसा लेने से मना कर दिया तो मंत्री के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ता उसे परेशान करने लगे। इससे तंग आकर वह पति के साथ मायके चली गई। उसके गांव छोड़ने पर राज्य मंत्री के इशारे पर रामनगर पुलिस ने जनपद सदस्य के ससुर रामनाथ को थाने में बैठा लिया। उस पर बहू को वापस बुलाने और भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही रामनाथ को यह भी धमकी दी जा रही है कि यदि उसकी बहू ने भाजपा को वोट नहीं दिया तो उसे झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

भाभी की बहन से हुई मोहब्बत, परिवार राजी नहीं हुआ तो कर दी हत्या

कहा-मेरे परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है
वीडियो वायरल करते हुए रेखा कोल ने प्रशासन से उसके परिवार की रक्षा करने की गुहार लगाई है। रेखा का कहना है कि अभी उसका परिवार सुरक्षित है, लेकिन जिस प्रकार मंत्री के इशारे पर पुलिस एवं भाजपा कार्यकर्ता उसके परिवार को धमका रहे हैं इससे आने वाले समय में उसके ओर परिवार के सदस्यों के साथ काई भी घटना हो सकती है। यदि उसको किसी भी प्रकार से जानमाल का नुकसान हुआ तो इसके लिए राज्यमंत्री एवं भाजपा कार्यकर्ता जिमेदार होंगे।

यह भी पढ़ें

Morena Nagar Nigam Result : बीजेपी का एक और किला गिरा, तोमर, सिंधिया और शिवराज की सभाएं रहीं बेअसर





Source link