बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास और रोजगार की चिंता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को है:- मंत्री नरेंद्र कश्यप | Minister Narendra Kashyap said PM Modi CM Yogi Concentrate on Bundelkhand Development | Patrika News

107
बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास और रोजगार की चिंता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को है:-  मंत्री नरेंद्र कश्यप | Minister Narendra Kashyap said PM Modi CM Yogi Concentrate on Bundelkhand Development | Patrika News


बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास और रोजगार की चिंता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को है:- मंत्री नरेंद्र कश्यप | Minister Narendra Kashyap said PM Modi CM Yogi Concentrate on Bundelkhand Development | Patrika News

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बेरोजगारों के दर्द को समझा है, जिसके परिपेक्ष में उन्हें निशुल्क राशन हमारी सरकार दे रही है। हमारी सरकार ने 100 दिन में 10,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य प्राप्त किया है। साथ ही 80 हजार करोड़ का निवेश हमारे प्रदेश में आया है और उस पर कार्य शुरू हो गया है। बुंदेलखंड के बेरोजगार नौजवानों के लिए वरदान बनेगा। बुंदेलखंड के पलायन पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में रोजगार के मुद्दे को लेकर अब कोई पलायन नहीं करेंगे। हमें कोशिश करेंगे और सरकार के साथ मिलकर यहां पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराएंगे। यहां पर हर हाल में पालायन रोकने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

पत्रिका स्पेशल: यूपी के 20 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, गंगा यमुना और सरयू खतरे के निशाने पर, लाखों लोग होंगे बेघर

सरकारी स्कूलों की बदहाली उन्होंने जूनियर हाई स्कूल से लेकर इंटरमीडिएट तक के सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति और टीचिंग स्टाफ न होने की वजह से प्रभावित हो रही पढ़ाई के संबंध में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि स्कूलों की स्थिति क्या है। जो आप बता रहे हैं अगर यह स्थिति यही है तो काफी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है मैं कोशिश करूंगा कि इस गंभीर समस्या के निदान के लिए हम प्रयास कर इसकी कमी को पूरा कराएंगे। यहां कि ऐसे सभी सरकारी स्कूलों की स्थिति को सुधारा जाएगा जिसमें फर्नीचर नहीं है टीचिंग स्टाफ नहीं है या फिर अन्य व्यवस्थाएं हैं उनको समय रहते पूरा करा कर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।

जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं सीएम योगी प्रदेश में हाल ही में बड़े पैमाने पर किए गए डॉक्टरों की तबादलों पर उन्होंने कहा कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें मैं भी सम्मिलित हुआ था। हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर काम करते हैं। उनको सूचना मिली थी कि स्वास्थ विभाग में कुछ डॉक्टर के तबादले ऐसे हुए हैं जो नहीं होनी चाहिए थे, तबादलों से कोई अस्पताल खाली हो गया, तो किसी में बहुत ज्यादा डॉक्टर पहुंच गए। ऐसी सूचना भी मिली थी कि किसी अस्पताल में डॉक्टर है ही नहीं और जो थे उनका भी ट्रांसफर हो गया। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री जी ने हाई पावर कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है इसीलिए अभी उक्त तबादलों को रोक दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।





Source link