‘पार्टी में बाहर से आए लोगों की वजह से बिगड़ रहा माहौल’ बीजेपी सांसद ने इशारों-इशारों में सिंधिया पर साधा निशाना h3>
सागर: मध्य प्रदेश बीजेपी के भीतर घमासान अभी थमा नहीं है। तीन मंत्रियों और विधायकों के बीच हुए विवाद में महापौर पति के कूदने के बाद अब सागर सांसद राजबहादुर सिंह भी इसमें उतर आए है। सांसद सिंह ने इशारों-इशारों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर निशाना साधा है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत ने दो दिन पहले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। अब सागर सांसद ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बाहर से पार्टी में आए लोगों के कारण स्थिति बिगड़ रही है। राजस्व मंत्री राजपूत सिंधिया समर्थक हैं।दरअसल, मध्य प्रदेश का सागर बीजेपी का पावर हाऊस माना जाता हैं, जिले में तीन मंत्री हैं। बीते कुछ दिनों से मंत्रियों और विधायकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। मंत्री भार्गव और सिंधिया समर्थक मंत्री राजपूत, जिले के दो बीजेपी विधायकों के साथ मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत लेकर सीएम शिवराज के पास पहुंचे थे। इसके बाद मंत्री राजपूत के बेटे आकाश राजपूत ने मंत्री सिंह के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट किया, तो अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
इशारों-इशारों में सिंधिया समर्थक पर सांसद ने साधा निशाना
इस पूरे मामले में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने सिंधिया समर्थकों पर इशारों-इशारों में निशाना साधा। सांसद ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि बाहर से पार्टी में आए लोगों के कारण स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बीजेपी के कैडर को समझा नहीं। दो-तीन दिन में सब ठीक हो जाएगा। संगठन सब समझ रहा है। अपने इस बयान में सांसद सिंह ने भले ही कांग्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन खुद भाजपाई और कांग्रेसी इसे कांग्रेस से बीजेपी में गए लोगों से जोड़ रहे हैं। आखिर में सांसद सिंह ने सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी को चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की खबरों व कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने की सूचनाओं को संगठन के समक्ष रखा जा रहा है।
वीडी शर्मा के खिलाफ पत्र जारी करने पर महापौर पति को नोटिस
महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से संबंधित एक चिट्ठी वायरल करने के मामले में पार्टी संगठन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। आरोप है कि वीडी शर्मा के खिलाफ की गई एक शिकायत को तिवारी के स्टाफ ने वायरल किया। हालांकि इस मामले में महापौर पति ने संबंधित पीए हो हटा दिया। साथ ही पप्पू फुसकेले को भी संगठन ने नोटिस जारी किया है। फुसकेले ने भी मंत्री सिंह के खिलाफ पोस्ट की थी।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
इशारों-इशारों में सिंधिया समर्थक पर सांसद ने साधा निशाना
इस पूरे मामले में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने सिंधिया समर्थकों पर इशारों-इशारों में निशाना साधा। सांसद ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि बाहर से पार्टी में आए लोगों के कारण स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बीजेपी के कैडर को समझा नहीं। दो-तीन दिन में सब ठीक हो जाएगा। संगठन सब समझ रहा है। अपने इस बयान में सांसद सिंह ने भले ही कांग्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन खुद भाजपाई और कांग्रेसी इसे कांग्रेस से बीजेपी में गए लोगों से जोड़ रहे हैं। आखिर में सांसद सिंह ने सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी को चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की खबरों व कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने की सूचनाओं को संगठन के समक्ष रखा जा रहा है।
वीडी शर्मा के खिलाफ पत्र जारी करने पर महापौर पति को नोटिस
महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से संबंधित एक चिट्ठी वायरल करने के मामले में पार्टी संगठन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। आरोप है कि वीडी शर्मा के खिलाफ की गई एक शिकायत को तिवारी के स्टाफ ने वायरल किया। हालांकि इस मामले में महापौर पति ने संबंधित पीए हो हटा दिया। साथ ही पप्पू फुसकेले को भी संगठन ने नोटिस जारी किया है। फुसकेले ने भी मंत्री सिंह के खिलाफ पोस्ट की थी।