पायलट खेमे के रमेश मीणा के बाद अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी उठाये प्रशासनिक अमले पर सवाल, गहलोत से कही खरी- खरी

170
पायलट खेमे के रमेश मीणा के बाद अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी उठाये प्रशासनिक अमले पर सवाल, गहलोत से कही खरी- खरी

पायलट खेमे के रमेश मीणा के बाद अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी उठाये प्रशासनिक अमले पर सवाल, गहलोत से कही खरी- खरी

अर्जुन अरविंद,कोटा: करौली में व्यापारी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने पुलिस (Rajasthan Police) की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। वहीं कोटा में प्रशासनिक अधिकारियों पर बीजेपी सांसद और लोकसभा स्पीकर का गुस्सा फूटा है। शुक्रवार को यहां होली पर हुए हादसे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने नाराजगी जताई है। यहां कोटा बैराज डैम की लेफ्ट कैनाल में एक के बाद एक दो नहरों हादसे हुए। नहाते समय यहां चार युवक डूब गए। मिली जानकारी के अनुसार इन दुर्घटनाओं की खबर मिलने के बाद स्पीकर बिड़ला मौके पर पहुंचे थे। लेकिन , इस दौरान मौके पर जिम्मेदार जिला प्रशासन के प्रशानिक अधिकारियों के नहीं मिलने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला खफा हो गए।

बिड़ला बोले- ऐसे मामलों पर संवेदनशीलता से काम करना चाहिए
उक्त मामले में लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट किया है। साथ ही मामले को लेकर गहरी चिंता जताते हुए सरकार और प्रशासन को घेरा है। उन्होंने सीएम गहलोत को किये ट्वीट में लिखा, ऐसे मामलों में संवेदनशीलता से काम करना चाहिए। बिरला ने एक ओर ट्वीट किया। दूसरे ट्वीट में लिखा वह पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। राज्य सरकार और जिला प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। युवकों को तलाशने के सभी प्रयास किए जायेंगे।

Holi 2022 Latest News: लोकसभा अध्यक्ष इस बार नहीं मनाएंगे होली, जानिए किस बात से दुखी हैं ओम बिरला

ओम बिड़ला के ट्वीट के बाद अधिकारियों में मचा हड़कंप
इधर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से नाराजगी जाहिर करने और सीएम गहलोत को ट्वीट करके अवगत करवाने के बाद कोटा जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शनिवार की सुबह से कोटा बैराज की नहरों के किनारे वाहनों और जाब्ते के साथ खड़े नजर आए। जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने एनबीटी को बताया कि जिला प्रशासन युवकों के डूबने की घटना की सूचना के बाद से रेस्क्यू में जुटा हुआ था। एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और कोटा नगर निगम गोताखोर टीम लगातार डूबे हुए युवकों को तलाश कर रही है।

आर्थिक मदद दिलवाने की प्रक्रिया शुरू
दो युवकों के शव लेफ्ट कैनाल से निकाले जा चुके हैं। जो होली के बाद नहाते समय नहर में डूब गए थे। नहरों में चल रहे पानी के प्रवाह को कम करवाया गया। एक शव को राइट मैन कैनाल से भी निकाला गया है। कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने बताया कि भविष्य में इस तरह की दुखद घटना ना घटे। इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा के बंदोबस्त नहरों पर बने घाटों पर की जाएंगे, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं ना घटे। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिलवाने की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है।अभी भी रेस्क्यू टीम में होली के दिन डूबे एक युवक की तलाश लेफ्ट मैन कैनाल और उसकी तलाश कर रही है।

खाटू मेले में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की परमिशन कैंसिल होने पर मदन दिलावर का बयान, सरकार को बताया हिंदू विरोधी

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News