पांचवें चरण में महिलाओं ने दिखाया दमखम, इन बूथों पर 90 परसेंट से ज्यादा वोटिंग; 6ठे फेज में कैसा रुख?

6
पांचवें चरण में महिलाओं ने दिखाया दमखम, इन बूथों पर 90 परसेंट से ज्यादा वोटिंग;  6ठे फेज में कैसा रुख?

पांचवें चरण में महिलाओं ने दिखाया दमखम, इन बूथों पर 90 परसेंट से ज्यादा वोटिंग; 6ठे फेज में कैसा रुख?

Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में कुल मतदान प्रतिशत भले ही पिछली बार से थोड़ा कम रह गया हो लेकिन आधी आबादी की भागीदारी उत्साहजनक रही। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर के नौ बूथों पर घूंघट की ओट से जमकर वोट बरसे। इन बूथों पर महिलाओं का मतदान 90 प्रतिशत से अधिक रहा। 

आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सारण लोकसभा के छपरा विस क्षेत्र में चार, सीतामढ़ी के दो और मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के एक-एक बूथ पर 90 से अधिक महिलाओं ने मतदान किया। ऐसे बूथ भी बड़ी संख्या में हैं जहां महिलाओं का मतदान पुरुषों से काफी अधिक रहा। सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय ने कहा कि मतदान को लेकर जागरूकता में आईसीडीएस, जीविका व जिला जनसंपर्क कार्यालय की भूमिका अहम रही है।

इंडिया गठबंधन SC,ST,OBC का भला नहीं चाहती, MP सीएम मोहन यादव ने 6ठे चरण से पहले खेला यह कार्ड

सारण लोकसभा के छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 4, 83, 92, 243 पर महिलाओं की वोटिंग 90 प्रतिशत से ज्यादा रही है। हाजीपुर के महनार स्थित बूथ संख्या 103 पर महिलाओं की वोटिंग ने 90 फीसदी का आंकड़ा पार किया।

default -नरेंद्र मोदी के पक्ष में देश भर में सुनामी; UP के सीएम योगी ने गांधी की धरती से इंडी गठबंधन को ललकारा

सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 166 व 197 पर महिलाओं ने 90 से अधिक मतदान किया है। राजकीय मध्य विद्यालय मिर्जापुर में कुल वोटर 1053 हैं। इनमें पुरुष 564 व महिला 489 हैं। यहां 374 पुरुष व 442 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। राजकीय मध्य विद्यालय मुरादपुर में 93.27 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल वोटर 1016 हैं। इनमें 463 पुरुष व 457 महिलाओं ने वोट डाला।

मधुबनी लोस के केवटी विस के बूथ नंबर 132 पर कुल 923 मतदाता हैं। इनमें 391 महिला व 258 पुरुषों ने मतदान किया है। यहां महिलाओं का मतदान प्रतिशत 92.43 रहा है। मुजफ्फरपुर के औराई विस क्षेत्र में बूथ संख्या 103 पर कुल 888 मतदाता हैं। इनमें 392 महिला व 188 पुरुषों ने मतदान किया। यहां महिलाओं का मतदान प्रतिशत 91.38 रहा है। पुरुषों के मुकाबले मधुबनी लोस सीट पर 14, सीतामढ़ी में 12 व मुजफ्फरपुर में 7 अधिक महिलाओं ने मतदान किया।

छठे चरण में 25 मई को वोटिंग है जिसमें बिहार की आठ लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में वाल्मीकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, महाराजगंज, शिवहर गोपालगंज और सीवान में वोटिंग है। महिलाओं का वोटि डालने के प्रति कैसा रुझान रहेगा,इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News