पहले जंपिंग जपाक फिर चीते-सी छलांग, स्टीव स्मिथ ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, आंखों पर नहीं होगा भरोसा
स्टीव स्मिथ ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच
दरअसल, भारतीय पारी का 10वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीन एबॉट डाल रहे थे। वहीं उनके ओवर की तीसरी गेंद पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या स्ट्राइक पर थे। एबॉट ने पंड्या को गुड लेंथ पर गेंद डाली। हार्दिक उस गेंद को सही तरह से समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप के आगे से जाने लगी। लेकिन वहां उस समय कप्तान स्टीव स्मिथ खुद तैनात थे। जैसा की सब जानते हैं कि स्मिथ एक कमाल के फील्डर हैं और अक्सर गजब के कैच पकड़ते हुए नजर आते हैं। ऐसे में स्मिथ ने उनके सामने से गेंद को जाने नहीं दिया। उन्होंने हवा में उड़कर अपने दाहिने हाथ से एक अविश्वसनीय कैच लपक लिया। उनका यह शानदार कैच देख किसी को भरोसा नहीं हुआ। स्मिथ कैच पकड़ने के बाद फूले नहीं समा रहे थे। ऐसे में अब उनके इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले स्मिथ ने रोहित शर्मा का भी स्लिप्स में जंपिंग जपाक करते हुए शानदार कैच लपका था।
50 रन के अंदर आधी टीम लौटी पवेलियन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तेज तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी गेंदबाजी से आग उगलते हुए नजर आए। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी खूंखार गेंदबाजी से काफी परेशान किया। स्टार्क ने इस मैच में भारत के चार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का विकेट झटका है। इसी के साथ भारत की आधी टीम महज 50 रन के भीतर ही आउट होकर वापसी पवेलियन लौट गई थी। इस मैच में अब तक पूरी तरह से मेहमान टीम का दबदबा रहा है।