पहलगाम हमला, ब्रिटिश सांसदों ने लश्कर-ए-तैयबा को ठहराया जिम्मेदार: संसद में बोले- सरकार आतंकियों को पकड़ने के लिए भारत का समर्थन करे – Amritsar News

2
पहलगाम हमला, ब्रिटिश सांसदों ने लश्कर-ए-तैयबा को ठहराया जिम्मेदार:  संसद में बोले- सरकार आतंकियों को पकड़ने के लिए भारत का समर्थन करे – Amritsar News

पहलगाम हमला, ब्रिटिश सांसदों ने लश्कर-ए-तैयबा को ठहराया जिम्मेदार: संसद में बोले- सरकार आतंकियों को पकड़ने के लिए भारत का समर्थन करे – Amritsar News

ब्रिटिश संसद, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले का विरोध किया गया।

ब्रिटिश की संसद में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला गूंजा। सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी और बॉब ब्लैकमैन ने गुरुवार (24 अप्रैल) को संसद में इस मुद्दे को उठाया और इसे कायरतापूर्ण, घातक और चौंकाने वाला आतंकी हमला बताया।

.

सांसद ढेसी ने कहा “मैं इस सप्ताह कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण और घातक आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के लिए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा”।

उन्होंने संसद में मौजूद सदन के नेता से अपील की कि वे इस अवसर पर भारतीय लोगों के प्रति ब्रिटिश संसद की संवेदना व्यक्त करें और इस अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करें।

ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी आतंकी हमले का विरोध करते हुए।

लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तानी संगठन ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा- पहलगाम में हिंदू टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। मेरी गहरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे जिस आतंकवादी संगठन का हाथ है, वह लश्कर-ए-तैयबा है। ये पाकिस्तानी संगठन है, जो जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों को जानबूझकर निशाना बनाता है। मेरी सरकार से अपील है कि वह इन आतंकियों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने में भारत का पूर्ण समर्थन करे।

संसद में बोलते हुए सांसद बॉब ब्लैकमैन।

ब्रिटिश सरकार पीड़ितों के साथ सांसद ढेसी की बात का समर्थन करते हुए ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता लूसी पॉवेल ने कहा “बिल्कुल, मैं सांसद ढेसी को यह मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। कश्मीर में हुआ यह आतंकवादी हमला वास्तव में भयावह और विनाशकारी है। यह एक कायराना हरकत थी। मेरी संवेदनाएं और सरकार की पूरी सहानुभूति उन सभी लोगों के साथ है, विशेष रूप से उन परिवारों के साथ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है”।

भारत के लिए समर्थन और आतंक के खिलाफ एकजुटता ब्रिटिश संसद में यह चर्चा भारत के साथ एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ा संदेश देने का संकेत है। यह पहली बार नहीं है जब सांसद ढेसी ने भारत से जुड़े मुद्दों को संसद में प्रमुखता से उठाया हो।

————————–

ये खबरें भी पढ़ें….

पहलगाम घाटी में लेफ्टिनेंट के साथ क्या हुआ:हिमांशी बोली- फायरिंग हो रही, तभी आर्मी वर्दी वाला आया, AK47 से 3 गोलियां मारीं

करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल गुरुग्राम की रहने वाली पत्नी हिमांशी के साथ घूम रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज आने लगी। हिमांशी ने विनय को कहा- ”फायरिंग हो रही है, फायरिंग हो रही है” हिमांशी की बात पूरी भी न हुई थी कि सेना की वर्दी में एक व्यक्ति हाथ में AK-47 लिए ठीक उनके सामने आ खड़ा हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

हरियाणा CM के सामने लेफ्टिनेंट की बहन का गुस्सा फूटा:बोलीं- डेढ़ घंटे कोई मदद करने नहीं आया; पत्नी पार्थिव देह का चेहरा निहारती रहीं

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन सृष्टि का हरियाणा के CM नायब सैनी के सामने गुस्सा फूट पड़ा। सृष्टि ने CM को कहा कि डेढ़ घंटे तक कोई वहां नहीं आया। अगर आर्मी आसपास होती तो विनय बच सकता था। मुझे इंसाफ चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

सोशल मीडिया पर लेफ्टिनेंट के नाम से वायरल वीडियो फर्जी:हरियाणा में परिवार ने नकारा; सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कपल ने अपना बताया

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी के नाम पर जिस वीडियो को उनका आखिरी वीडियो बताया जा रहा है, वह उनका नहीं है। विनय के परिवार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने आपत्ति भी जताई है कि इसे गलत दावे के साथ वायरल क्यों किया जा रहा है? पूरी खबर पढ़ें

हरियाणा के 18 कपल्स ने कश्मीर हनीमून ट्रिप कैंसिल कराई, पहलगाम आतंकी हमले से डरे टूरिस्ट; ट्रैवल एजेंट्स बोले– 70 हजार लोगों ने बुकिंग रद्द की

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हरियाणा के 18 नवविवाहित जोड़ों ने हनीमून ट्रिप कैंसिल करा दी है। ये सब 5 मई तक जम्मू जाने वाले थे। रोहतक के मॉडल टाउन की टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के मालिक मनीष कादियान ने कहा- हम जम्मू कश्मीर में हनीमून ट्रिप के लिए एक बस चला रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News