पति ने हथौड़े से 10 वार कर पत्नी-चाची को मारा: सिर पर इतने वार किए हड्डी चकनाचूर हो कर दिमाग के अंदर घुस गई – Jaipur News

18
पति ने हथौड़े से 10 वार कर पत्नी-चाची को मारा:  सिर पर इतने वार किए हड्डी चकनाचूर हो कर दिमाग के अंदर घुस गई – Jaipur News

पति ने हथौड़े से 10 वार कर पत्नी-चाची को मारा: सिर पर इतने वार किए हड्डी चकनाचूर हो कर दिमाग के अंदर घुस गई – Jaipur News

जयपुर में युवक ने गर्भवती पत्नी और विधवा चाची के चेहरे-सिर पर हथौड़े से करीब 10 वार किए थे। दोनों की हत्या के बाद युवक पंकज कुमावत ने भी सुसाइड कर लिया था। मंगलवार को तीनों का पोस्टमॉर्टम किया गया। दोनों महिलाओं के चेहरे और सिर पर 10-10 चोट के निशान ह

.

कांवटिया हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक धीरज वर्मा ने बताया- पत्नी सुनीता कुमावत और चाची मधु कुमावत (55) के सिर, चेहरे व गाल पर हथौड़े की करीब 8 से 10 चोट पड़ी थी। सिर की हड्डी कई जगह से चकनाचूर हो गई। जो ब्रेन के अंदर तक घुस गई थीं। इस वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि पंकज के पिता ने करीब दो साल पहले पुश्तैनी मकान एक करोड़ रुपए में बेचा था। इसमें से तीनों भाइयों को 25-25 लाख रुपए दे दिए थे। तीनों ने अपने अलग-अलग मकान बना लिए थे। आर्थिक तंगी जैसी बात से परिवार दबी जबान में इनकार कर रहा है।

घर में हर तरफ खून बिखरा मिला था।

भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया सीआई करधनी सवाई सिंह ने बताया- पुलिस ने घटना के बाद मौके से तीनों के मोबाइल, इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और बच्चों के बयानों को रिकॉर्ड में रख लिया है। अब तीनों के मोबाइल फोन को खोल कर उसकी जांच की जाएगी।

बच्चों से पूछताछ करनी है कि आखिर कैसे यह घटना हुई थी। बेटे यांश कुमावत (9) को उसके चाचा और भतीजे हिमांक (9) को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया था। सुनीता के भाई की रिपोर्ट पर मृतक पंकज कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

वहीं, पंकज के विसरा को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। इससे पता चलेगा कि वारदात के दौरान आरोपी ने किसी प्रकार का कोई नशा किया हुआ था या नहीं। दोनों महिलाओं के भी विसरा जांच के लिए एफएसएल को भेजे जाएंगे।

अभी तक परिवार ने भी घटना को लेकर पुलिस के साथ कोई जानकारी साझा नहीं की है। न ही पंकज कुमावत के बारे में कोई जानकारी दी है कि क्या वह आर्थिक तंगी से कैसे लड़ रहा था। करीब दो साल पहले ही उसने परिवार से अलग होकर यहां पर मकान बनाया था। पंकज कुमावत ने मकान भी काफी अच्छा बनाया हुआ है।

4 पॉइंट में समझिए पूरा घटनाक्रम…

1. पत्नी और चाची पर हथौड़े से वार किया

सीआई सवाई सिंह ने बताया- पंकज कुमावत (36) बेनाड़ स्टेशन के पास पत्नी सुनीता कुमावत, विधवा चाची मधु कुमावत (55) और बेटे यांश (9) के साथ रहता था। पंकज का भतीजा हिमांक (9) भी इन दिनों घर पर आया था। पंकज ने 31 मार्च को अपनी पत्नी और चाची की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फंदा लगाकर जान दे दी।

2. बेटा दौड़कर आया तो उस पर भी हमला किया

सीआई ने बताया- पंकज कुमावत फाइनेंस के काम के साथ ही ऑटो चलाता था। वह सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे घर आया और सबसे पहले पत्नी सुनीता कुमावत (33) पर हथौड़े से हमला किया। सुनीता के चीखने की आवाज सुनकर पास के कमरे में टीवी देख रहा बेटा यांश कुमावत (9) भागकर आया तो वह फर्श पर गिरी पड़ी थी। आरोपी ने बच्चे पर भी हथौड़े से वार किया।

3. बच्चों ने घर से बाहर भागकर बचाई जानशोर होने पर पंकज की विधवा चाची मधु कुमावत (55) कमरे से बाहर आई। मधु ने यांश को पकड़कर पीछे किया तो पंकज ने चाची पर हथौड़े से वार कर दिया। मौका मिलने पर यांश और हिमांक घर से बाहर भाग गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों को चिल्लाता देख कर कॉलोनी के लोग दौड़ते हुए घर की तरफ आए। इसी दौरान पंकज ने कमरे में घुसकर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

4. घर में बिखरा था खून ही खून

पड़ोसियों ने घर में देखा तो फर्श पर खून ही खून बिखरा था और खून से सनी दो लाशें पड़ी थी, जबकि पंकज का शव फंदे से झूल रहा था। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें…

जयपुर में गर्भवती पत्नी-चाची की हथौड़ा मारकर हत्या:बेटे पर हमला किया तो वह भागा, फिर युवक ने खुद भी फंदा लगाकर सुसाइड किया

जयपुर में युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी, विधवा चाची की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने बेटे पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह बचकर बाहर भाग गया। (पूरी खबर पढ़ें)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News