पटना में दक्षिण एशिया महिला फिल्म महोत्सव की शुरूआत, जानिए कहां पर देख सकते हैं

17
पटना में दक्षिण एशिया महिला फिल्म महोत्सव की शुरूआत, जानिए कहां पर देख सकते हैं

पटना में दक्षिण एशिया महिला फिल्म महोत्सव की शुरूआत, जानिए कहां पर देख सकते हैं


Bihar Film Festival : बिहार के सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। राज्य में दक्षिण एशिया महिला फिल्म महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। यही नहीं इस दौरान राज्य के कला संस्कृति मंत्री ने एक बड़ा ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही बिहार सरकार नई फिल्म नीति लाने जा रही है।

 

पटना: पटना में पुष्पा रावत की निर्देशित लोकप्रिय हिंदी फिल्म ‘सीता के बदलते रूप’ की स्क्रीनिंग के साथ बुधवार से ‘दक्षिण एशिया महिला फिल्म महोत्सव’ की शुरूआत हो गई। नौ फरवरी तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन बिहार के कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने की। महोत्सव के दौरान नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की कई फिल्में दिखाई जाएंगी। इस महोत्सव में नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के फिल्म निर्माताओं के भाग लेने की उम्मीद है। महोत्सव के दौरान दिखाई जाने वाली लोकप्रिय फिल्मों में ‘फेस कवर’ (तमिल, श्रीलंका), ‘द सिटी दैट स्पोक टू मी’ (हिंदी), ‘बिफोर यू वेयर माय मदर’ (नेपाली, मणिपुरी, नेवारी), ‘फ्लेम्स ऑफ ए कंटीन्यूअस फील्ड ऑफ टाइम’ (नेपाली), ‘डिकोडिंग जेंडर’ (बांग्लादेश) और ‘सीता के बदलते रूप’ आदि शामिल हैं।

बिहार में फिल्म महोत्सव

महोत्सव का आयोजन राज्य सरकार के ‘फिल्म डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (बीएसएफडीएफसी) द्वारा फिल्म दक्षिण एशिया के सहयोग से किया जा रहा है। इस मौके पर बिहार के कला और संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने से कहा, ‘महोत्सव के दौरान कई वृत्तचित्र और फीचर फिल्म दिखाई जाएंगी। दर्शक विभिन्न देशों की संस्कृति, परिवेश, विरासत, कला और कहानियों के बारे में जान सकेंगे।’

बिहार सरकार ला रही नई फिल्म नीति- मंत्री

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एक नई फिल्म नीति लेकर आ रही है जो फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहन और अनुदान की पेशकश करेगी। मंत्री ने कहा, ‘फिल्म निर्माताओं को राज्य में सभी अनिवार्य मंजूरी/अनुमति के लिए हम जल्द ही ‘सिंगल विंडो क्लीयरेंस’ (एकल खिड़की मंजूरी) प्रणाली शुरू करेंगे।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News