पटना के नए SSP बने राजीव मिश्रा, जानिए मानव जीत सिंह की जगह लेने वाले IPS कौन?
बिहार की नीतीश सरकार ने शुक्रवार को पटना का एसएसपी बदल दिया। सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए IPS राजीव मिश्रा को पटना का नया एसएसपी बना दिया है। राजीव मिश्रा अब मानवजीत सिंह ढिल्लो की जगह लेंगे। वहीं मानवजीत सिंह ढिल्लो को आर्थिक अपराध इकाई की कमान दी गई है।
कौन हैं राजीव मिश्रा
राजीव मिश्रा केंद्रीय प्रतियुक्ति पर बिहार से बाहर थे। वे केंद्र में सीबीआई में काम कर रहे थे। सीबीआई में भी राजीव मिश्रा एसपी की पोस्ट पर थे। बीते महीने फरवरी में ही राजीव मिश्रा को बिहार के लिए रिलीव कर दिया था। अपने कैडर में वापस आने पर राजीव मिश्रा पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। आज उन्हें पटना का नया एसएसपी बना दिया गया है।
पटना के नए एसएसपी बने राजीव मिश्रा इससे पहले भी पटना में काम कर चुके हैं। दिसंबर 2014 में राजीव मिश्रा पटना सिटी वेस्ट के एसपी हुआ करते थे। इसके बाद वे पटना में ही दो बार ट्रैफिक एसपी रहे। फिर अप्रैल 2018 में पटना से राजीव मिश्रा का गया में ट्रांसफर हो गया। यहां राजीव मिश्रा को एसएसपी बनाया था।
मानव जीत सिंह ढिल्लो को मिली ये जिम्मेदारी
पटना एसएसपी रहे मानव जीत सिंह ढिल्लो मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। पटना एसएसपी बनने से पहले मानव जीत सिंह ढिल्लो समस्तीपुर में एसपी थे। अब सरकार ने मानव जीत सिंह ढिल्लो का प्रमोशन करते हुए उन्हें आर्थिक अपराध इकाई का डीआईजी बना दिया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप