न जाने कहां से खाते में आए 2 लाख रुपये, तीन राज्यों की साइबर सेल ने पूरी रकम होल्ड करा दी h3>
SBI में है पेंशन अकाउंट
दरअसल, 68 वर्षीय भोगेंद्र झा एयरफोर्स से फ्लाइंग ऑफिसर रिटायर हैं। परिवार के साथ नजफगढ़ के श्याम विहार फेज 1 में रहते हैं। भोगेंद्र झा ने बताया कि 2018 में उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिस वजह से वह लकवाग्रस्त हो गए। चल फिर नहीं सकते। घर पर ही रहते हैं। वाइफ कविता झा किडनी पेशेंट हैं। बेड पर हैं। उठ-बैठ नहीं सकतीं। हफ्ते में तीन डायलिसिस होती है। गंभीर बीमारियों की आफत से पति-पत्नी पहले से जूझ रहे हैं, ऐसे में एक और मुसीबत का पहाड़ परिवार पर टूट पड़ा। पीड़ित के मुताबिक, उनका एसबीआई में 12 साल से पेंशन अकाउंट है। उसमें सिर्फ पेंशन ही आती है।
पता नहीं कहां से आए 2 लाख रुपये
7 जून को अकाउंट में अज्ञात स्रोत से 2 लाख रुपये आ गए। इसका कोई मेसेज पीड़ित के पास नहीं आया। 8 जून को दोपहर में मोबाइल पर मेसेज आया कि 44 हजार रुपये आपके अकाउंट में होल्ड हो गए हैं। कस्टमर केयर में कॉल किया। फिर जैसे-तैसे भोगेंद्र झा बैंक पहुंचे। बैंक में पता चला कि 7 जून को 2 लाख रुपये सिंगल पेमेंट में आए थे। जिसे अलग-अलग स्टेट की साइबर पुलिस ने होल्ड करा दिया है। इनमें 44 हजार रुपये जयपुर साइबर सेल ने, अगले दिन 50 हजार अहमदाबाद साइबर सेल ने, और तीन दिन बाद बेंगलुरु साइबर सेल ने 75,353 होल्ड करा दिए हैं। पीड़ित ने कहा कि अगर किसी का पैसा आ गया है तो उसे लौटा दो। मगर बताया कि पुलिस ही होल्ड हटवा सकती है।
चूंकि अकाउंट में पेंशन आने वाली थी। पीड़ित फिर बैंक पहुंचे। मालूम चला कि जयपुर साइबर सेल ने फिर से रकम होल्ड कराई है। पीड़ित का कहना है कि पेंशन अकाउंट में उनके 1 लाख 18 हजार रुपये पहले से थे। वो भी होल्ड करा दिए गए। जिससे पर्सनल लोन की ईएमआई व दवाइयों और अन्य चीजों के जरूरी खर्चे रुक गए। पीड़ित, बैंक के चक्कर काटकर परेशान होते रहे। परिवार की हालत बद से बदतर हो गई है। इस बीच पुलिस का कहना है कि तीन अलग-अलग स्टेट ने होल्ड कराया है। इस मामले में वहीं की पुलिस पेमेंट रिलीज करा सकती है।