न्यूजीलैंड को धूल चटाने के बाद CM योगी से मिलने पहुंचे धाकड़ भारतीय क्रिकेटर Surya Kumar Yadav, देखिए चेहरे की मुस्कान
गौरतलब है कि रांची में खेले गए सीरीज के पहले टी20 इंटरनैशनल में स्पिनर्स को पिच से मदद मिली थी। लखनऊ में भी स्पिन बोलर्स का जलवा रहा। फिरकी के जादू से भारत ने दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में कीवियों की उड़ान रोक दी। स्पिनर्स की मददगार पिच पर दोनों ओर से पारी में एक भी सिक्स नहीं लगा। भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 99 रन ही बनाने दिए। इस आसान टोटल को हासिल करने के लिए भारत को भी पारी के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद तक इंतजार करना पड़ा। प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव (26* रन, 31 गेंद), ईशान किशन (19 रन, 32 गेंद) और हार्दिक पंड्या (15* रन, 20 गेंद) को एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ा। भारतीय पारी में सिर्फ आठ चौके लगे। छह विकेट से मिली इस जीत से भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
खूब चली फिरकी
भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल (चार रन पर एक विकेट), दीपक हूडा (17 रन पर एक विकेट), वॉशिंगटन सुंदर (17 रन पर एक विकेट) और कुलदीप यादव (17 रन पर एक विकेट) ने मिलकर 13 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट चटकाए। भारत ने अपने विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह (सात रन पर दो विकेट) और शिवम मावी से सिर्फ अंतिम तीन ओवर कराए। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक नाबाद 19 रन बनाए जिसके बावजूद टीम भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपने पिछले सबसे कम स्कोर को पार नहीं कर पाई। गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि मेहमान टीम की पूरी पारी में सिर्फ छह चौके लगे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन तक ही दोनों ओपनर्स फिन एलन (11) और डेवोन कॉन्वे (11) के विकेट गंवा दिए। चौथे ओवर में लेग स्पिनर चहल की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में एलन चूक गए और गेंद उनके पिछले पैर से टकराकर विकेटों में समा गई। अगले ओवर में वॉशिंगटन की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में कॉन्वे ने विकेटकीपर ईशान किशन को आसान कैच थमाया।