नौकरी दिलाने के नाम युवती को जाल में फंसाया! फिर इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम, जानिए क्या है पूरा मामला
Kaimur News: कैमूर में 25 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अपहरण के बाद हुई हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया है। जबकि हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया।
हाइलाइट्स
- एफआईआर दर्ज करने के दूसरे दिन मिली लाश
- गैर कानूनी इलाज में मदद करने वाला डॉक्टर भी गिरफ्तार
एफआईआर दर्ज करने के दूसरे दिन मिली लाश
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। जिसके बाद सोनहन थाना क्षेत्र से एक युवती का शव बरामद होने की सूचना मिली। उसकी पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र से अपह्रत युवती के रूप में हुई। पिता ने लाश की पहचान की। जिसके बाद मामले की छानबीन को लेकर एक उच्चस्तरीय टीम गठित की गई। जांच टीम ने तकनीकी छानबीन और साक्ष्य के आधार पर मंगलवार को नामजद आरोपी उमेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि उमेश ने युवती को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। बाद में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा।
गैर कानूनी इलाज में मदद करने वाला डॉक्टर भी गिरफ्तार
अपहरण और हत्याकांड के आरोपी उमेश तिवारी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को कई जानकारी दी। उसने बताया कि वह युवती को अपने साथ लेकर भभुआ रोड स्टेशन जा रहा था। इस बीच पेट्रोल पंप पर तेल लेने के क्रम में वह रूका, तो युवती बगल के होटल में पानी पीने के बहाने से जहर खा लिया। जिसके बाद उसने अपने परिचित डॉ. महेंद्र प्रसाद को सूचना दी और इलाज की व्यवस्था की। लेकिन युवती की मौत हो गई। जिसके बाद उसने युवती के शव को दूसरे स्थान पर ले कर ठिकाने लगाने का काम किया। पुलिस ने उमेश का सहयोग करने वाले विकास कुमार के अलावा गैर कानूनी तरीके से इलाज करने वाले डॉ. महेंद्र प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप