नेफेड ने खरीदा 23.83 लाख मीट्रिक टन चना | Nafed bought 23.83 lakh metric tonnes of gram | Patrika News

104
नेफेड ने खरीदा 23.83 लाख मीट्रिक टन चना | Nafed bought 23.83 lakh metric tonnes of gram | Patrika News

नेफेड ने खरीदा 23.83 लाख मीट्रिक टन चना | Nafed bought 23.83 lakh metric tonnes of gram | Patrika News

मध्य प्रदेश में 7.95 लाख मीट्रिक टन खरीदी

इंदौर

Published: June 11, 2022 06:41:59 pm

इंदौर. प्रमुख दलहनी फसल चना की सरकारी खरीद अंतिम चरण में है। नेफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने अभ-तक 23.83 लाख मीट्रिक टन चना की खरीद की है। इसमें मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है। मध्य प्रदेश चने का सबसे बड़ा उत्पादक है। इसके अलावा, यह महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अच्छी तरह से बढ़ता है। कुल दलहन फसलों में लगभग 45 प्रतिशत का योगदान करने वाले चने की खरीद का लक्ष्य 2022-23 के लिए 29 लाख मीट्रिक टन है। चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5230 रुपये प्रति क्विंटल है।
राज्यवार सरकारी खरीद आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 7.34 लाख मीट्रिक टन, गुजरात में 5.59 लाख मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 7.95 लाख मीट्रिक टन और कर्नाटक में 74 हज़ार मीट्रिक टन चना की खरीद की गई है. इसी तरह आंध्र प्रदेश में 72 हजार मीट्रिक टन, राजस्थान में 1.32 लाख मीट्रिक टन और उत्तर प्रदेश में 12.43 हजार मीट्रिक टन की सरकारी खरीद की गई है।
कितना उत्पादन होगा
चने का उत्पादन सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत बढक़र 139.8 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। प्रमुख चना उत्पादक राज्यों में से एक गुजरात में चना उत्पादन 49 प्रतिशत बढक़र 21.4 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। इसी तरह राजस्थान में चने का उत्पादन 20 प्रतिशत बढक़र 27.2 लाख मीट्रिक टन और महाराष्ट्र में 15 प्रतिशत बढक़र 27.6 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। इससे किसानों को फायदा होगा।
दलहनों में मंदी
लेवाली कमजोर रहने से दलहनों में मंदी का रुख रहा।
दलहन- चना 4650 से 4675, विशाल 4500 से 4550, मसूर 6700 से 6750, मूंग 6150 से 6250, एवरेज 5300 से 5600, तुवर सफेद नई 6200 से 6500, कर्नाटक 6400 से 6500, निमाड़ी 5500 से 6000, उड़द 6500 से 7000, मीडियम 5500 से 6500 हल्का उड़द 2500 से 4500 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 5850 से 5950, मीडियम 6050 से 6150, बोल्ड 6250 से 6350, मसूर दाल मीडियम 8000 से 8100, बोल्ड 8200 से 8300, तुवर दाल सवा नंबर 7900 से 8000, फूल 8100 से 8200, बेस्ट तुवर दाल 8300 से 8500, नई बेस्ट 8800 से 9500, मूंग दाल मीडियम 7900 से 8000, बोल्ड 8100 से 8200, मूंग मोगर 8800 से 8900, बोल्ड 9000 से 9100, उड़द दाल मीडियम 8400 से 8500, बोल्ड 8600 से 8700, उड़द मोगर 9200 से 9300, बोल्ड 9400 से 9500 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (42-44) 10100, (44-46) 9900, (58-60) 9700, (60-62) 8400 रुपए।

नेफेड ने खरीदा 23.83 लाख मीट्रिक टन चना

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News