नहर में पंजाब ने छोड़ा 400 क्यूसेक पानी: गहराते पेयजल संकट पर फिरोजपुर पहुंचे अधिकारियों ने गिनाई परेशानी – Sriganganagar News

3
नहर में पंजाब ने छोड़ा 400 क्यूसेक पानी:  गहराते पेयजल संकट पर फिरोजपुर पहुंचे अधिकारियों ने गिनाई परेशानी – Sriganganagar News

नहर में पंजाब ने छोड़ा 400 क्यूसेक पानी: गहराते पेयजल संकट पर फिरोजपुर पहुंचे अधिकारियों ने गिनाई परेशानी – Sriganganagar News

गंगनहर प्रणाली की बंदी के बाद श्रीगंगानगर जिले में पेयजल और सिंचाई के पानी की समस्या गहराने लगी थी। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पहल की है। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने 22 अप्रैल को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष

.

कलेक्टर के निर्देश पर 23 अप्रैल को एडीएम प्रशासन सुभाष चन्द्र, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला, अधिशाषी अभियंता दक्षिण खण्ड अजीत गजराज तथा रेगुलेशन शाखा के सहायक अभियंता के साथ फिरोजपुर पहुंचे। वहां पंजाब के सिंचाई अधिकारियों के साथ अहम बैठक की गई, जिसमें उन्हें श्रीगंगानगर जिले में उत्पन्न पेयजल संकट की गंभीरता से अवगत करवाया गया।

अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर के सिंचाई अधिकारियों ने बांधों में वर्तमान जल स्तर की स्थिति बताते हुए प्राथमिकता से पेयजल के लिए पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उसी के तहत, बैठक के तुरंत बाद बीकानेर कैनाल में 400 क्यूसेक पानी का प्रवाह शुरू किया गया। इसके पश्चात, जब यह महसूस किया गया कि यह मात्रा पर्याप्त नहीं है, तो पुनः चर्चा कर मौके पर ही आरडी-45 पर पानी का प्रवाह बढ़ाकर 400 क्यूसेक और कर दिया गया। इसके साथ ही आरडी-55 से भी पानी रिलीज कर दिया गया, जो कि रात्रि तक आरडी-45 तक पहुंच जाएगा।

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा बैठक में केवल पानी की आपूर्ति ही नहीं, बल्कि नहर से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इनमें नहर की सफाई, पानी चोरी को रोकने के लिए लगाये गये पाइपों को हटाना तथा नहर के पुलों पर फंसे कचरे को हटाने जैसे विषय शामिल थे। अधीक्षण अभियंता फिरोजपुर ने इन बिंदुओं पर संज्ञान लेते हुए अधिशाषी अभियंता ईस्टर्न कैनाल खण्ड फिरोजपुर को निर्देशित किया कि पानी चोरी में प्रयुक्त पुराने और नये सभी पाइपों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। साथ ही, जहां-जहां नहर के पुलों में कचरा फंसा है, उसे भी पानी पहुंचने से पूर्व साफ करने के आदेश दिए गए।

बांधों में पानी की स्थिति में होगा सुधार अधिकारियों ने यह भी भरोसा दिलाया कि जैसे ही बांधों में पानी की स्थिति में सुधार होगा, उसी के अनुरूप सिंचाई के लिए भी बीकानेर कैनाल में जल प्रवाह बढ़ा दिया जाएगा। साथ ही, खखां हेड तक नहर की पूरी सफाई करवाने और नहर में पानी प्रवाह के दौरान भी बर्म हटाने के कार्य को सतत रूप से जारी रखने के निर्देश भी दिये गये हैं।

यह प्रशासनिक सक्रियता और आपसी समन्वय जिलेवासियों के लिये राहत की उम्मीद लेकर आई है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि पेयजल संकट जल्द समाप्त हो और किसानों को भी सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी समय पर मिल सके।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News