नई नवेली टीम चलाएगी गांव की सरकार | district panchayat member, District Panchayat President BJP-Congress | Patrika News

94
नई नवेली टीम चलाएगी गांव की सरकार | district panchayat member, District Panchayat President BJP-Congress | Patrika News

नई नवेली टीम चलाएगी गांव की सरकार | district panchayat member, District Panchayat President BJP-Congress | Patrika News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम परिणामों की घोषणा हो गई है। जिला पंचायत सदस्य के रूप में 17 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। कोई बडे़ अंतर से तो किसी के जीत का फासला कम रहा। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इलैयाराजा टी. ने उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान करीब 6 उम्मीदवार थे। बाकी ने बाद में प्रमाण पत्र लिया। चुनाव में कई प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी थी। ऐसे में उन्होंने अपनी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया। कुछ ऐसे थे जिन्हें निराशा हाथ लगी। इनमें कुछ पहले से जिला पंचायत या जनपद सदस्य रह चुके हैं।

महिलाओं ने भी सफलता अर्जित की

पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी चुनाव में सफलता अर्जित की। इसमें कई महिलाएं ऐसी हैं जिनका पहले इस प्रकार के पदों पर रहने का अनुभव नहीं है। अब वे जिले के ग्रामीण इलाकों के विकास पर नजर रखेंगी। कुछ ऐसे हैं जिन्हें राजनीति का बड़ा अनुभव है। इस प्रकार एक अलग टीम का गठन होगा।

इन्होंने जीता चुनाव

निर्वाचन क्षेत्र 1

प्रत्याशी– प्राप्त मत

मुन्नी बाई उइके 11340

सरोज मरावी 8537

निर्वाचित- मुन्नी बाई उइके

निर्वाचन क्षेत्र-2

प्रत्याशी–प्राप्त मत

आशा गोंटिया 11066

प्रतिभा मरावी 9393

निर्वाचित- आशा गोंटिया

निर्वाचन क्षेत्र-3

प्रत्याशी–प्राप्त मत

रानू साहू 17655

ममता बाई 6016

निर्वाचित- रानू साहू

निर्वाचन क्षेत्र-4

प्रत्याशी–प्राप्त मत

विवेक पटेल 11395

प्रवीण पटेल 6357

निर्वाचित- विवेक पटेल

निर्वाचन क्षेत्र-5

प्रत्याशी–प्राप्त मत

इंद्र कुमार पटेल 7188

अंबर पटेल 6105

निर्वाचित- इंद्र कुमार पटेल

निर्वाचन क्षेत्र-6

प्रत्याशी–प्राप्त मत

निशा दिलीप पटेल 9025

रंजना 7148

निर्वाचित- निशा दिलीप पटेल

निर्वाचन क्षेत्र-7

प्रत्याशी–प्राप्त मत

संतोष कुमार बरकडे़ 9936

खिलाड़ी सिंह आर्मो 8834

निर्वाचित- संतोष कुमार बरकडे़

निर्वाचन क्षेत्र-8

प्रत्याशी–प्राप्त मत

एकता ठाकुर 7434

जमुना मरावी 6135

निर्वाचित- एकता ठाकुर

निर्वाचन क्षेत्र-9

प्रत्याशी–प्राप्त मत

सतेन्द्र सिंह 15946

नेकनारायण सिंह 10305

निर्वाचित- सतेन्द्र सिंह

निर्वाचन क्षेत्र-10

प्रत्याशी–प्राप्त मत

ठा. मनोहर सिंह 20125

बृजमोहन सिंह 9625

निर्वाचित- मनोहर सिंह

निर्वाचन क्षेत्र-11

प्रत्याशी–प्राप्त मत

रामकुमार सैयाम 15969

महेश सिंह गौंड़ 6240

निर्वाचित- रामकुमार

निर्वाचन क्षेत्र-12

प्रत्याशी–प्राप्त मत

सुनीता दाहिया 9692

ज्योति अहिरवार 6056

निर्वाचित- सुनीता दाहिया

निर्वाचन क्षेत्र-13

प्रत्याशी–प्राप्त मत

विद्या सिंह 12442

साधना परमलाल 9605

निर्वाचित- विद्या सिंह

निर्वाचन क्षेत्र-14

प्रत्याशी–प्राप्त मत

मोनू पुष्पराज बघेल 24934

राधा बाई 7714

निर्वाचित- मोनू राज बघेल

photo_2022-07-14_13-18-45.jpg

निर्वाचन क्षेत्र-15

प्रत्याशी–प्राप्त मत

अंजलि गाेलू पांडेय 9040

नंदनी पटेल 7886

निर्वाचित- अंजलि गाेलू पांडेय

निर्वाचन क्षेत्र-16

प्रत्याशी–प्राप्त मत

प्रदीप पटेल 20081

विनय कुमार 19086

निर्वाचित- प्रदीप पटेल

निर्वाचन क्षेत्र-17

प्रत्याशी–प्राप्त मत

राजेश सिंह ठाकुर 9787

उर्मिला दहायत 8601

निर्वाचित- राजेश सिंह



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News