‘द केरल स्टोरी’ पर खूब हुई है नोटों की बारिश, 13वें दिन भी हुई छप्पर तोड़कर कमाई

15
‘द केरल स्टोरी’ पर खूब हुई है नोटों की बारिश,  13वें दिन भी हुई छप्पर तोड़कर कमाई

‘द केरल स्टोरी’ पर खूब हुई है नोटों की बारिश, 13वें दिन भी हुई छप्पर तोड़कर कमाई

केरल में हिन्दू और क्रिश्चियन लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए घुटने पर ला देने की कहानी पर बेस्ड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का जलवा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वीक डेज़ में भी इस छोटे से बजट की फिल्म ने ऐसा कमाल दिखाया है जो बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्में दिखा पाने में असफल रही हैं। ‘द केरल स्टोरी’ ने रिलीज होने के बाद 13वें दिन भी जमकर नोट कमाया है।

फिल्म ने 13वें दिन आखिरकार 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट में बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े शानदार बताए गए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म ने बुधवार को यानी 13वें दिन करीब 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ सुदीप्तो सेन की इस फिल्म ने कुल मिलाकर 158.61 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। करीब 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई काफी शानदार हो रही है।

दिन कमाई
पहला वीक 77.61 करोड़ रुपये
शुक्रवार 11.50 करोड़ रुपये
शनिवार 19.00 करोड़ रुपये
रविवार 23.25 करोड़ रुपये
सोमवार 9.50 करोड़ रुपये
मंगलवार 8.75 करोड़ रुपये
बुधवार 9.25 करोड़ रुपये
कुल कमाई 158.61 करोड़ रुपये

हिन्दी में कमाई करने वाली दूसरी बेस्ट फिल्म

बता दें कि अपनी इस परफॉर्मेंस के साथ ‘द केरल स्टोरी’इस साल देशभर में हिन्दी में कमाई करने वाली दूसरी बेस्ट फिल्म बन चुकी है। लिमिटेड वर्ल्डवाइड बिजनेस के बावजूद इस फिल्म से 300 करोड़ की कमाई की उम्मीदें हैं, क्योंकि अकेले भारत में यह फिल्म छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दे करल स्टोरी’ की हिन्दी ऑक्यूपेंसी बुधवार को कुल मिलाकर 17.97% रही है।

Adah Sharma: मदर्स डे पर अदा ने किया ‘द केरल स्टोरी’ का प्रमोशन, मां संग पहुंची थिएटर

सेक्स स्लेव्स के तौर पर किया जाता है इन महिलाओं का इस्तेमाल

यह ISIS के खिलाफ एक ऐसी फिल्म है, जो सिर्फ केरल की तीन लड़कियों की नहीं बल्कि उन जैसी दुनिया भर की कई लड़कियों की कहानी है जिनका बड़ी चालाकी से पहले ब्रेनवॉश किया जाता है। इसके बाद उन्हें इस्लाम अपनाने पर मजबूर कर उन्हें इराक सीरिया भेज दिया जाता है। वहां उनका इस्तेमाल या तो सेक्स स्लेव्स के तौर पर किया जाता है या फिर ह्यूमन बॉम्बर के तौर पर यूज किया जाता है।

अदा शर्मा और विद्युत जामवाल ने एक साथ किया ‘द केरल स्टोरी’ और ‘IB71’ का प्रमोशन

कहीं फिल्म बैन तो कहीं हुई टैक्स फ्री

बता दें कि मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं केरल में राजनीतिक दलों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा, जिसके बाद दर्शकों की भीड़ कम होने की वजह से फिल्म सिनेमाघरों से हटाने की भी बात सामने आई। वहीं पश्चिम बंगाल ने फिल्म से शांति भंग होने का हवाला देते हुए इसे वहां बैन कर दिया है।