देशी-विदेशी शराब पर 50 प्रतिशत की छूट, आधे दाम पर मिल रही जितनी चाहिए उतनी पेटियां | 50 percent discount on country-foreign liquor, boxes at half price | Patrika News

148
देशी-विदेशी शराब पर 50 प्रतिशत की छूट, आधे दाम पर मिल रही जितनी चाहिए उतनी पेटियां | 50 percent discount on country-foreign liquor, boxes at half price | Patrika News

देशी-विदेशी शराब पर 50 प्रतिशत की छूट, आधे दाम पर मिल रही जितनी चाहिए उतनी पेटियां | 50 percent discount on country-foreign liquor, boxes at half price | Patrika News

पत्रिका ने स्टिंग कर टेस्ट परचेस किया है। हालात यह हैं कि बल्क में शराब खरीदी जा रही है। शराब दुकानों से ही पेटियों का सौदा हो रहा है। चुनाव में शराब को प्रलोभन का बड़ा हथियार माना जाता है, इसलिए मतदान से 48 घंटे पहले शराब दुकानें बंद की जाती हैं। हालांकि एडवांस खरीदारी पर आबकारी अधिकारियों का कोई जोर नहीं है।

दुकानदार एक ग्राहक को तय मात्रा से अधिक शराब की बोतलें बेच रहे हैं। चुनाव में शराब बंटने की आशंका के बीच पत्रिका टीम ने शहर के रामकृष्ण बाग, सिरपुर, कल्याणमल मिल की दुकानों का स्टिंग किया तो सच्चाई सामने आई। ढक्कनवाला कुआं, पलासिया, बीआरटीएस, एरोड्रम रोड, एमजी रोड जैसे क्षेत्रों में भी मनमानी चल रही है। आबकारी, प्रशासन और पुलिस अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

आबकारी विभाग की लापरवाही

आबकारी विभाग को समय-समय पर टेस्ट परचेस करना है, यानी ग्राहक बनाकर किसी व्यक्ति को भेजना है। उससे तय मात्रा से अधिक शराब खरीदी का सौदा करना है। नियम टूटने पर कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे हैं।

स्टिंग- 1

स्थान – सिरपुर, लवलीन कौर चड्ढा

स्थान – रामकृष्ण बाग, एनकार्ड एंटरप्राइजेस

पैसे देकर ले जाना पेटी

रिपोर्टर: भैया, अंग्रेजी शराब की पेटी चाहिए।

दुकानदार: बोतल की पूरी पेटी चाहिए?

रिपोर्टर: हां, कितने की है?

दुकानदार: 7 हजार।

रिपोर्टर: कुछ कम-ज्यादा नहीं होंगे।

दुकानदार: अब इसमें क्या कम, 13 हजार 200 की पेटी, 7 हजार में दे रहे हैं।

रिपोर्टर: 6500 की नहीं दोगे?

दुकानदार: बात करनी पड़ेगी।

रिपोर्टर: मिल जाएगी?

दुकानदार: अभी उठाना हो तो बोलें।

रिपोर्टर: 1 घंटे में, अभी है तो सही?

दुकानदार: हां है, मिल जाएगी।

रिपोर्टर: अंग्रेजी शराब की पेटी मिलेगी, कितने की है?

दुकानदार: कहां ले जाओगे?

रिपोर्टर: बांटने के लिए ले जाना है।

दुकानदार: 7 हजार की है।

रिपोर्टर : और दूसरे ब्रांड की कितने की है।

दुकानदार : सेम रेट है।

रिपोर्टर: दोनों मिल जाएगी।

दुकानदार: ले जाओ, जब आओगे, भैया से बात करा दूंगा।

रिपोर्टर: इस रेट में मिल तो जाएगी न?

दुकानदार: हां, 7 हजार या 7200 रुपए बस।

रिपोर्टर: इससे कम-ज्यादा?

दुकानदार: नहीं

रिपोर्टर: पूछ लो एक घंटे में आऊंगा।

दुकानदार: लेने आओगे, तब हाथोंहाथ बात करा दूंगा, पैसे देकर ले जाना पेटी।

स्टिंग- 2
13 हजार की पेटी आधे भाव में दे रहे

स्थान – कल्याणमल मिल, जेसको एग्रो

रिपोर्टर: अंग्रेजी शराब की पेटी कितने की है?

दुकानदार: 880 की एक बोतल।

रिपोर्टर: 800 में नहीं दोगे?

दुकानदार: ठीक है ले लो।

रिपोर्टर: 2 चाहिए।

दुकानदार: 2 पेटी न?

रिपोर्टर: हां, 6-6 बोतल ले जाएंगे।

दुकानदार: एक बार में ले जाओ, 6-6 क्या मांग रहे हो?

रिपोर्टर: पैसे पूरे जमा कर देते हैं, फिर ले जाएंगे।

दुकानदार: अभी चाहिए?

रिपोर्टर: पैसे ला रहा हूं, अभी मिल जाएगी न?

दुकानदार: हां।

यह है नियम……….

एक्सपर्ट के मुताबिक, देशी शराब की 750 एमएल की दो बोतल और इसी मात्रा के अनुपात में क्वार्टर और हाफ बोतल खरीदी-बेची जा सकती है। इसी तरह अंग्रेजी शराब व्हिस्की की 4 बोतल, वाइन की 6 बोतल और बीयर की एक पेटी खरीदने-बेचने का नियम है। अगर कोई व्यक्ति इससे ज्यादा शराब खरीदता है या ले जाता पाया जाता है तो यह दंडनीय अपराध है। दुकानदार द्वारा बिक्री करने पर जुर्माने से लेकर लाइसेंस सस्पेंड करने का नियम है।

यह भी पढ़ें : आकाशीय बिजली गिरने से हो रही मौतें, जान बचाने इन बातों का रखें ध्यान

चार दुकानों पर कर चुके कार्रवाई

हमें जैसे ही सूचना मिलती है, हम कार्रवाई करते हैं। टेस्ट परचेस भी कराते हैं, उल्लंघन मिलने पर कार्रवाई की जाती है। चार दुकानों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

– राजनारायण सोनी, सहायक आयुक्त, आबकारी



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News