दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिसवालों ने मांगी रिश्वत, जयपुर में हेड कांस्टेबल ₹15000 लेते गिरफ्तार, SHO फरार h3>
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसीबी की टीम ने एक हेड कांस्टेबल को शनिवार को परिवादी से 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी थानाधिकारी कार्रवाई की भनक लगने पर फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
हाइलाइट्स
जयपुर पुलिस का हेड कांस्टेबल रिश्वत के साथ गिरफ्तार
थानेदार एसीबी की टीम को देख हुआ फरार
दुष्कर्म पीड़िता से मांगी थी रिश्वत
15 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक हेड कांस्टेबल को शनिवार को परिवादी से 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी थानाधिकारी कार्रवाई की भनक लगने पर फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मांगी रिश्वत एसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में उसके पक्ष को मजबूत करने के नाम पर विराटनगर थाने के थानाधिकारी कैलाश चंद मीणा की ओर से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग को लेकर उसे परेशान किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला दुष्कर्म से जुड़ा। महिला की ओर से आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन पुलिसवालों ने उसकी मदद नहीं की। न्याय दिलाने के बदले रिश्वत मांगी गई। Tonk News : थाने का एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार थानाधिकारी हुआ फरार, एसीबी कर रही तलाश बयान के अनुसार, एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को थानाधिकारी मीणा के सहयोगी हेड कांस्टेबल नरेश कुमार शर्मा को परिवादी से 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बयान के मुताबिक, शर्मा ने यह राशि कथित तौर पर आरोपी थानाधिकारी मीणा के लिए ली थी। हालांकि, मीणा ब्यूरो की कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। बयान के अनुसार, मीणा को पकड़ने के लिए उसके निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।
Rape with Boy in Delhi : दिल्ली में 4 युवकों पर 12 साल के बच्चे से रेप का आरोप, पीड़ित अस्पताल में, एक आरोपी गिरफ्तार
अगला लेखकांग्रेस सरकार पांच साल पूरे करेगी, अगला बजट युवाओं को समर्पित होगा : गहलोत
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews