दिवाली पर अक्षय कुमार का दिखा दमदार लुक, एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘रामसेतु’ का किया ऐलान

151
दिवाली पर अक्षय कुमार का दिखा दमदार लुक, एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘रामसेतु’ का किया ऐलान


नई दिल्लीः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने दिवाली के मौके पर अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. इस दिवाली अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का पोस्टर जारी किया है. अक्षय कुमार की नई फिल्म का नाम  है- ‘रामसेतु’ (RamSetu). 

भगवान राम को समर्पित है पोस्ट
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट से फिल्म के पोस्टर शेयर किए हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘इस दीपावली, भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों-युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाए जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे. इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है – राम सेतु आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं.’

 

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 14: जब कंटेस्टेंट्स ने टास्क जीतने के लिए की हदें पार, जानकर आप भी हो जाएंगे शर्म से लाल

लंबे बालों में नजर आए अक्षय
उन्होंने इस फिल्म से जुड़े अपने दो लुक सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इस पोस्टर में अक्षय कुमार लंबे बालों में दिख रहे हैं. पोस्टर में अक्षय कुमार के पीछे भगवान राम की तस्वीर दिखाई दे रही है. 

बता दें कि इस दिवाली अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इस समय वह पीरियड ड्रामा ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

मनोरंजन की और खबरें पढ़ें





Source link