दिल्ली में ठंड गई! 24 घंटे में बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग की भविष्यवाणी जान लीजिए
आज साफ रहेगा राजधानी का आसमान
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री बना रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 26 से 90 प्रतिशत तक रहा। राजधानी में सबसे अधिक गर्मी पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रही। पीतमपुरा का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 26.4 डिग्री रहा। रविवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तामपान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है।
सोमवार से और बढ़ेगी गर्मी
इसके बाद 6 फरवरी को दोपहर के समय गर्मी और बढ़ेगी। इस दिन तापमान 26 डिग्री के स्तर को छू सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है। 7 फरवरी से हवाएं चलने लगेंगी। इसकी वजह से तापमान में थोड़ी कमी आएगी। 7 और 8 फरवरी को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री के आसपास रह सकता है। हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर के आसपास रहेगी। 8 फरवरी से एक बार फिर तापमान बढ़ना शुरू हो जाएंगे। अधिकतम तामपान एक बार फिर 25 से 26 डिग्री के स्तर पर पहुंच जाएगा। न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री तक रह सकता है।
प्रदूषण पहुंचा गंभीर स्तर पर
वहीं चार दिन बाद फिर से प्रदूषण बढ़कर खराब स्थिति में पहुंच गया है। एनसीआर की ज्यादातर जगहों पर भी शनिवार को प्रदूषण खराब स्तर पर ही रहा। वहीं राजधानी की दो जगहों पर बढ़ता प्रदूषण चिंता बढ़ा रहा है। आनंद विहार एक बार फिर गंभीर स्तर के प्रदूषण की चपेट में है। वहीं तीन इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब भी बना रहा। पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को प्रदूषण में कमी आएगी लेकिन यह सोमवार को फिर बढ़कर खराब स्तर पर पहुंच सकता है।
आनंद विहार में सबसे जहरीली हवा
सीपीसीबी (सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के अनुसार, राजधानी का औसत एक्यूआई खराब स्तर पर रहा। वहीं आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर बढ़कर 426 तक पहुंच गया है। यह गंभीर स्तर का प्रदूषण है। यहां पर प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजह पीएम 10 और सीओ (कार्बन मोनोऑक्साइड) हैं। पीएम 10 का स्तर यहां 426 एमजीसीएम रहा। यह पूरे दिन 301 से 500 एमजीसीएम के बीच बना रहा। सीपीसीबी के मॉनिटरिंग स्टेशन 500 से अधिक एक्यूआई नहीं बताते। वहीं पीएम 2.5 का स्तर भी 297 एमजीसीएम रहा। यह पूरे दिन 120 से 393 एमजीसीएम के बीच बना रहा। इसके अलावा सीओ का स्तर यहां 79 एमजीसीएम रहा। यह पूरे दिन 20 से 130 एमजीसीएम के बीच रहा। तय मानकों के तहत सीओ की मात्रा 4 एमजीसीएम तक होनी चाहिए। आनंद विहार के अलावा तीन जगहों पर प्रदूषण बेहद खराब रहा। इनमें बवाना का एक्यूआई 312, जहांगीरपुरी का 307 और शादीपुर का 341 दर्ज हुआ।
आईआईटीएम पुणे के अनुसार, 4 फरवरी को प्रदूषण खराब स्तर पर रहा। वहीं 5 फरवरी को यह कम होकर सामान्य स्तर पर आ सकता है। 6 फरवरी को एक बार फिर खराब स्तर पर पहुंच सकता है। इसके बाद 7 फरवरी को यह सामान्य स्तर पर पहुंच सकता है। इसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर सामान्य रहेगा।