दिल्ली फेयर स्प्रिंग 2023 में दिखेगा ये नया आकर्षण

18
दिल्ली फेयर स्प्रिंग 2023 में दिखेगा ये नया आकर्षण

दिल्ली फेयर स्प्रिंग 2023 में दिखेगा ये नया आकर्षण


ग्रेटर नोएडा: कोरोना काल के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है। एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल फोर हैंडिक्राफ्ट (EPCH) के दिल्ली मेले में इस बार 92 देशों के 7,500 से भी ज्यादा खरीदार आ रहे हैं। इसमें 3,000 से ज्यादा एक्जिबिटर्स आ रहे हैं। इस बार मेले में 2,000 से भी ज्यादा न्यू प्रोडक्ट तथा 300 से भी ज्यादा नए डिजाइन पेश किए जा रहे हैं। इस बार मेले में फर्नीचर एक अगल आकर्षण होगा।

अगले साल बढ़ेगा हस्तशिल्पों का निर्यात

कोरोना काल में हस्तशिल्प (Handicraft) का निर्यात तेजी से बढ़ा था। यदि साल 2018-19 के दौरान हस्तशिल्पों का निर्यात 25,548.97 करोड़ रुपये का रहा था। एक साल बाद मतलब कि 2019-20 में यह घट कर 25,270.14 करोड़ रुपये रह गया था। साल 2020-21 में यह बढ़ कर कर 25,679.98 करोड़ रुपये हो गया था। पिछले साल तो यह करीब 30 फीसदी बढ़ कर 33,253 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। चालू वित्त वर्ष के दौरान इसमें कमी के अनुमान लगाए जा रहे हैं। लेकिन अगले साल इसमें और तेजी आने की बात कही जा रही है।

परसों शुरू होगा दिल्ली मेले का है 55वां संस्करण


आईएचजीएफ-दिल्ली मेले (IHGF Delhi Fair) का 55वां संस्करण परसों मतलब 15 मार्च को शुरू हो रहा है। यह 19 मार्च 2023 तक चलेगा। ईपीसीएच द्वारा आयोजित इस मेले में विदेशी खरीदारों को भारतीय हस्तशिल्प की खरीद और सोर्सिंग का तो मौका मिलेगा ही। इस मेले में घरेलू रिटेल बायर्स को भी खरीदारी का मौका मिलेगा। ईपीसीएच के डाइरेक्टर जनरल राकेश कुमार का कहना है कि अब भारतीय खरीदारों की भी दिल्ली मेले में दिलचस्पी बढ़ने लगी है। मेले के पिछले संस्करण में घरेलू खरीदारों की अच्छी उपस्थिति देखी गई थी।

मेले में क्या-क्या दिखेगा

राकेश कुमार का कहना है कि आईएचजीएफ- दिल्ली मेला स्प्रिंग 2023 में कई तरह के अनूठे प्रोडक्ट दिखेंगे। इस बार देश भर से 3,000 से भी ज्यादा एक्जिबिटर्स आ रहे हैं। ये इस बार सामूहिक रूप से मेले में 2000 से भी ज्यादा न्यू प्रोडक्ट इंट्रोड्यूस करेंगे। साथ ही 300 से भी ज्यादा डिजाइन पेश किया जाएगा। इनमें हाउसवेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, गिफ्ट एवं डेकोरेटिव्स, लैंप ऐंड लाइटिंग, फेस्टिव डेकोर, फैशन जूलरी ऐंड एक्सेसरीज, स्पा एवं वेलनेस, कारपेट एवं रग्स, बाथरूम एक्सेसरीज, गार्डन एक्सेसरीज, एजुकेशन टॉयज ऐंड गेम्स, हाथ से बने कागज के उत्पाद एवं स्टेशनरी और लेदर बैग्स आदि शामिल हैं।

कहां से आ रहे हैं बायर्स

स्प्रिंग 2023 फेयर में 92 देशों के बायर्स ने आने का कंफर्मेशन दे दिया है। इनमें थोक कारोबारी, डिस्ट्रीब्यूटर्स, चेन स्टोर, डिपार्टमेंटल स्टोर, रिटेलर, मेल आर्डर कंपनियां, ब्रांड मालिक, मकानों के डिजाइनर, ट्रेंड फोरकास्टर्स आदि शामिल हैं। जिन देशों के खरीदार आ रहे हैं, उनमें यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, नार्वे, ग्रीस, इटली, स्वीडन, तुर्की, नीदरलैंड, बेल्जियम, पोलैंड, स्लोवेनिया, यूएई, ब्राजील, जापान, लिथुआनिया, अर्जेंटीना, आर्मीनिया, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बहरीन, बेल्जियम, बोलीविया, ब्राजील, ब्रुनेई दारुस्सलाम, कंबोडिया आदि देश शामिल हैं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News