दिल्लीवाले ध्यान दें, प्रगति मैदान कॉरिडोर और आश्रम फ्लाइओवर एक्सटेंशन पर आया अपडेट

14
दिल्लीवाले ध्यान दें, प्रगति मैदान कॉरिडोर और आश्रम फ्लाइओवर एक्सटेंशन पर आया अपडेट

दिल्लीवाले ध्यान दें, प्रगति मैदान कॉरिडोर और आश्रम फ्लाइओवर एक्सटेंशन पर आया अपडेट

नई दिल्ली: अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो दो रास्तों पर अपडेट आपको जानना चाहिए। पहला प्रोजेक्ट है प्रगति मैदान कॉरिडोर के तहत बन रहे अंडरपास का और दूसरा आश्रम फ्लाइओवर एक्सटेंशन। जी हां, प्रगति मैदान ट्रांजिट कॉरिडोर का अंडरपास नंबर 5 अभी बन रहा है। 28 फरवरी की डेडलाइन निकल रही है और अभी इसके 1-2 मार्च को जी20 की पहली बैठक से पहले पूरी तरह से खुलने की संभावना नहीं है। इस क्षेत्र के पुनिर्विकास का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बैठकें भी हैं। PWD के अधिकारियों के मुताबिक काम अभी अधूरा है। भैरों मार्ग पर अंडरपास और रिंग रोड टी-पॉइंट के शुरू होने में कुछ और दिन की देरी होगी। अंडरपास के बचे काम के कारण टनल में ट्रैफिक ज्यादा रह सकता है। 1 और 2 मार्च को प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर की अंडर ग्राउंड पार्किंग पहुंचने के लिए विदेशी मेहमान इसी रास्ते का इस्तेमाल करेंगे।

प्रगति मैदान अंडरपास में देरी क्यों?
एक पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि शुरू में इस अंडरपास के लिए टनल वाला काम ठीक चल रहा था लेकिन मिट्टी में कुछ दिक्कत सामने आने के बाद कम से कम 27 मीटर का हिस्सा अभी अधूरा रह गया है। टनल लगातार ढहती जा रही थी। इसी के कारण अंडरपास में देरी हुई है। पिछले साल एलजी वीके सक्सेना ने खुद साइट का दौरा किया था और इस साल फरवरी के आखिर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया था।

प्रगति मैदान ऐसा हो जाएगा।

दरअसल, सितंबर में होने वाली जी20 समिट के लिए प्रगति मैदान का कन्वेशन सेंटर ही वेन्यू है। कई और बैठकों के लिए भी आने वाले विदेशी प्रतिनिधि इस टनल का इस्तेमाल करने वाले हैं। सुबह और शाम के पीक टाइम में ट्रैफिक काफी ज्यादा रहता है। अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास नंबर 5 खुलने के बाद यह समस्या दूर हो पाएगी क्योंकि इससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाली गाड़ियां भैरों मार्ग से डायवर्ट हो जाएंगी।

आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का क्या हुआ

दिल्लीवालों के लिए आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का इंतजार बढ़ गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया है कि पहले उद्घाटन 28 फरवरी को होने वाला था। एक अधिकारी ने कहा कि हमने उद्घाटन की नई तारीख अभी तय नहीं की है लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। 128 करोड़ रुपये की लागत से बने इस छह लेन के फ्लाईओवर से नोएडा तक सिग्नल-फ्री रूट मिल जाएगा। ऐसे में काफी व्यस्त आश्रम इलाके से गुजरने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इस फ्लाईओवर का उद्घाटन सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा होना था।

दिल्‍ली, नोएडा और गाजियाबाद वाले ध्यान दें! मथुरा रोड पर नए अंडरपास से जाना होगा, देखें ट्रैफिक एडवायजरी

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News