दिनेश खटीक का इस्तीफा: केशव मौर्य का ये ट्वीट चर्चा में… नौकरशाहों को हिदायत, अखिलेश को सलाह

174
दिनेश खटीक का इस्तीफा: केशव मौर्य का ये ट्वीट चर्चा में… नौकरशाहों को हिदायत, अखिलेश को सलाह

दिनेश खटीक का इस्तीफा: केशव मौर्य का ये ट्वीट चर्चा में… नौकरशाहों को हिदायत, अखिलेश को सलाह

लखनऊ: जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा विवाद (Dinesh Khatik Resignation Row) से मचे राजनीतिक घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अब मैदान में आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व किसी भी स्थिति में पूरे विवाद को जनप्रतिनिधि बनाम अफसरशाही नहीं बनने देना चाहता है। केंद्रीय नेतृत्व विवाद को सुलझाने की कोशिश करता दिख रहा है। दिनेश खटीक से भी दिल्ली में कई सीनियर नेताओं की मुलाकात हुई है। वहीं, उन्होंने स्वयं कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी बात हुई है। वे इस्तीफा वापस लेने की बात भी करते दिख रहे हैं। इस सबके बीच अब भाजपा इस पूरे घटनाक्रम का राजनीतिक फायदा उठाने वालों पर हमलावर होती दिख रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट के जरिए अफसरशाही को नसीहत और विपक्ष को सलाह दी है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में कहा है कि उत्तर प्रदेश के हर अधिकारी और कर्मचारी को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देने के अंदाज में कहा है कि मंत्रीगण के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों की बातें सुनकर समाधान करें। कार्यकर्ताओं को सम्मान दें। जनता की ईमानदारी से सेवा करें, वरना कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम ने इस बयान के जरिए जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा विवाद से मचे राजनीतिक तूफान को शांत करने की कोशिश की है। उनके इस्तीफे का मामला सामने आने के बाद पार्टी के भीतर और विपक्षी दलों की ओर से पार्टी पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे। दलितों के सम्मान को लेकर भी पार्टी घिरती नजर आ रही थी। ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य का बयान काफी अहम है।

अखिलेश यादव को भी दी नसीहत
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव को भी नसीहत देते दिखे हैं। दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सपा विधायकों के क्रॉस वोटिंग का मामला सामने आया है। इसको आधार बनाते हुए डिप्टी सीएम ने उन्हें साजिश की जगह समाजवादी पार्टी को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान देने की सलाह दे दी है। मौर्य ने कहा कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों और वंचितों को केवल वोट बैंक मानने वाले सपाई, बसपाई और कांग्रेसी भाजपा को ज्ञान नहीं दें।

केशव मौर्य ने पार्टी पर लग रहे दलितों की उपेक्षा के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सबका साथ सबका विकास सबको सम्मान और सबको स्थान देते हुए डबल इंजन की सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है। अखिलेश व अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह आप बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हो।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News