थाने में फादर को पीटने पर ईसाई समुदाय का हंगामा: एसपी ऑफिस का किया घेराव, प्रदर्शनकारी बोले- मारपीट करने वालो की गिरफ्तारी हो – Jabalpur News

156
थाने में फादर को पीटने पर ईसाई समुदाय का हंगामा:  एसपी ऑफिस का किया घेराव, प्रदर्शनकारी बोले- मारपीट करने वालो की गिरफ्तारी हो – Jabalpur News

थाने में फादर को पीटने पर ईसाई समुदाय का हंगामा: एसपी ऑफिस का किया घेराव, प्रदर्शनकारी बोले- मारपीट करने वालो की गिरफ्तारी हो – Jabalpur News

रांझी थाना परिसर के भीतर ईसाई समुदाय के फादर को पीटने के मामले में समुदाय के लोग आज एसपी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे। उनके द्वारा लगातार 2 घंटे हंगामा किया गया।

.

हंगामे की जानकारी मिलते ही ओमती सहित सिविल लाइन, बेलबाग की थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। ईसाई धर्म समुदाय के लोगों की मांग है कि जिन लोगों ने फादर के साथ मारपीट की थी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें तुरंत ही गिरफ्तार किया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि फादर जॉर्ज डेविस और उनके साथी के साथ महिलाओं ने इस कदर मारपीट की जैसे वह कोई संगीन अपराधी हो। उनकी मांग है कि अगर मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो मजबूर होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।

ईसाई समुदाय के लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया।

हिंदुवादी संगठनों ने बस को रोकर थाने पहुंचे थे

सोमवार को जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक यात्री बस को रोक कर रांझी थाने पहुंच गए। बस में क्रिश्चियन समाज के लोग थे हालांकि संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बस में मंडला के महाराजपुर से लाए आदिवासी लोग मिले है, जिन्हें धर्म परिवर्तन करवाने के लिए चोरी-छिपे यहां लाया गया था।

बस को भंवरताल पार्क पर रोका गया था, जिसके बाद सभी यात्रियों को रांझी थाने ले जाया गया। हालांकि बस यात्रियों का कहना था कि वो अपनी मर्जी से आए थे। चर्चों के भ्रमण पर निकले थे।

हिंदुवादी संगठन के सदस्यों ने थाने में फादर और उनके साथी के साथ मारपीट की थी।

यात्रियों से मिलने आए फादर से थाने में मारपीट

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बस यात्रियों से मिलने फादर और उनके साथी के साथ थाने में ही मारपीट कर दी। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह लोग आदिवासी लोगों का मन डायवर्ट करते हुए उन्हें धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहे थे। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी जमकर बहस हुई थी।

24 घंटे में कार्रवाई के आश्वासन के बाद लौटे लोग

एसपी ऑफिस में लगातार हंगामे के बाद एसपी ने ईसाई समुदाय के लाेगाें को वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया। एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि समुदाय विशेष के सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ऐसे में आश्वासन दिया है कि जो भी वैधानिक कार्रवाई आवश्यक होगी, वह की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें…

जबलपुर में धर्मांतरण का आरोप लगाकर बस रोकी,थाने ले गए:हिंदूवादी संगठन बोले- क्रिश्चियन हैं तो आईडी बताएं

जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक यात्री बस को रोक कर रांझी थाने पहुंच गए। संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बस में मंडला के महाराजपुर से लाए आदिवासी लोग मिले है, जिन्हें धर्म परिवर्तन करवाने के लिए चोरी-छिपे यहां लाया गया था। पूरी खबर पढ़ें…​​​

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News