​’तेरे से ज्यादा पैसा है, राजनीति में मेरे आड़े आया तो निपटा दूंगा’,मंत्री मालवीय के बेटे का धमकी भरा ऑडियो वायरल

29
​’तेरे से ज्यादा पैसा है, राजनीति में मेरे आड़े आया तो निपटा दूंगा’,मंत्री मालवीय के बेटे का धमकी भरा ऑडियो वायरल

​’तेरे से ज्यादा पैसा है, राजनीति में मेरे आड़े आया तो निपटा दूंगा’,मंत्री मालवीय के बेटे का धमकी भरा ऑडियो वायरल


जयपुर: राजस्थान सरकार में एक कैबिनेट मंत्री के बेटे का धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस ऑडियो में वह यूथ कांग्रेस के एक युवा नेता को धमकी देते हुए कहता है कि “राजनीति मेरा धंधा है। उसमें कोई मेरे आड़े आया तो निबटा दूंगा।” यह ऑडियो केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के बेटे प्रेम प्रताप मालवीय का बताया जा रहा है। इन दिनों यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी के चुनाव चल रहे हैं और ऑनलाइन वोटिंग हो रही है। मंत्री का बेटा यूथ कांग्रेस के एक अन्य युवा नेता पृथ्वीराज मालवीय को फोन पर धमकी दे रहा है। महेन्द्रजीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा जिले के बागीडोरा से विधायक हैं। इलाके में मंत्री के बेटे का इतना खौफ है कि कोई उनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर रहा है।

बागीडोरा विधानसभा में नजर मत आना वरना हाथ पैर काट दूंगा

मंत्री का बेटा प्रेम प्रताप मालवीय और पृथ्वी सिंह मालवीय दोनों यूथ कांग्रेस के चुनाव मैदान में हैं। मंत्री का बेटा फोन पर धमकी देते हुए पृथ्वी सिंह को कहता है कि दोबारा कभी बागीडोरा विधानसभा क्षेत्र में नजर मत आना। अगर बाप बेटे का व्यवहार रखना चाहता है तो औकात में रह। मंत्री के बेटे ने यह भी कहा कि तेरे पापा को भी समझा दिया है कि ज्यादा होशियार मत बनना वरना हाथ पैर काट दूंगा। छोटा भाई है तो छोटा भाई बनके रह। जिस दिन ऊंची आवाज में बात करेगा, वो दिन तेरी जिन्दगी का आखरी दिन होगा। राजनीति मेरा काम है, मेरा बिजनेस है या मेरा धंधा है। उसमें अगर मेरे कोई आड़े आया तो उसे मैं निबटा दूंगा। छोड़ूंगा नहीं। प्रेम प्रताप आगे कहता है कि पूरा संभाग मेरे साथ है तो तेरे को क्या तकलीफ है।

किसानों के हित में CM Ashok Gehlot उठाएंगे बड़ा कदम, जमीन कुर्क होने से बचाएगा यह कानून

तेरे से ज्यादा पैसा भी है और तेरे से ज्यादा गुंडागर्दी भी कर ली

पृथ्वी राज मालवीय को धमकाते हुए प्रेम प्रताप मालवीय बार बार कहता है कि तू अपनी औकात में रह। मेरे पास तेरे से ज्यादा पैसा भी है और तेरे से ज्यादा गुंडागर्दी भी कर ली। यदि कोई गर्मी है तो निकाल दे। तेरे से ज्यादा दुनिया देखी है। पूर्व में विधानसभा चुनाव के दौरान भी तू थार गाड़ी लेकर आया था तब लोग तेरे से काफी नाराज हुए थे लेकिन मैंने कहा जाने दो उसे। तेरे पिता और मेरे पिता मित्र हैं, इसलिए तेरे को समझा रहा हूं। छोटा भाई बन कर रह। यूथ कांग्रेस के चुनाव में विधायक रमिला खड़िया का बेटा रोहिल खड़िया भी चुनाव लड़ रहा है। प्रेम प्रताप उसे हराना चाहता है। ऐसे में पृथ्वी राज को धमकाते हुए कहता है कि तू रोहित को वोट क्यों डलवा रहा है।

पृथ्वी राज ने नहीं दी शिकायत

यूथ कांग्रेस में प्रदेश स्तर, जिला स्तर और विधानसभा स्तर के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन चुनाव हो रहे हैं। प्रेम प्रताप बागीडोरा से और पृथ्वी राज गढी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। धमकी भरा ऑडियो वायरल होने के बाद पृथ्वीराज की ओर से पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया का बेटा रोहित खड़िया ने मांग की है कि बाहुबली लोग गरीब और आम कार्यकर्ताओं को डरा धमका रहे हैं। हाथ पैर काटने की धमकियां दे रहे हैं। वायरल ऑडियो में सब स्पष्ट है। सरकार को स्वतः संज्ञान लेकर धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

Rajasthan में रंधावा और डोटासरा की जोड़ी ने BJP में मचाई खलबली, चुनावी साल में Ashok Gehlot का क्या है प्लान?


राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News