‘तेजस्वी मंजूर नहीं, नीतीश RJD वाली डील रद्द करें’, तमतमाए उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा हमला

6
‘तेजस्वी मंजूर नहीं, नीतीश RJD वाली डील रद्द करें’, तमतमाए उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा हमला

‘तेजस्वी मंजूर नहीं, नीतीश RJD वाली डील रद्द करें’, तमतमाए उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा हमला


Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी को सीएम के तौर पर कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने इस दौरान एक बार फिर से 2005 से पहले के जंगलराज की बात की।

 

हाइलाइट्स

  • उपेंद्र कुशवाहा 5 रुपए वाला कार्यकर्ता बनकर रहने को तैयार
  • मगर कुशवाहा को बतौर सीएम तेजस्वी का चेहरा स्वीकार नहीं
  • जेडीयू के किसी कार्यकर्ता को 2025 चुनाव के लिए बनाए CM का चेहरा- कुशवाहा
  • उपेंद्र कुशवाहा ने कहा डील रद्द करें नीतीश कुमार, ये पार्टी के हित में नहीं
पटना:उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नाराजगी की वजह साफ कर दी है। उनका साफ कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव के नाम के ऐलान से नाराजगी है। उन्होंने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि यदि आरजेडी के साथ ऐसी कोई डील हुई है जिसके तहत वो बिहार के अगले मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ने की तैयारी है तो इस डील को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के चेहरे की जगह जेडीयू के किसी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए। उपेंद्र कुशवाहा ने इस तरह से नीतीश कुमार के सामने अपनी मांग रख दी है।

5 रुपए की सदस्यता वाले कार्यकर्ता के रूप में जेडीयू का रहूंगा हिस्सा- कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नाराजगी की वजह साफ करते हुए कहा कि ‘उपेंद्र कुशवाहा 5 रुपए की सदस्यता वाले साधारण मेंबर बनकर पार्टी रहने को तैयार है।’ उन्होंने कहा कि ‘संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष और राष्टीय अध्यक्ष बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं है। लेकिन जेडीयू और आरजेडी के बीच हुई डील खत्म किया जाए।’ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के लोग मुंह खोल के ये बात कर रहे हैं की 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव के नाम को आगे किया जाएगा। यह डील नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच हुई है। अगर यह डील हुई है तो इसे रद्द किया जाए।
अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।

बिहार की जनता तेजस्वी के चेहरे को स्वीकार नहीं करेगी- कुशवाहा

जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान तेजस्वी के नाम पर तीखा हमला बोला। कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता जेडीयू की तरफ से बतौर मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चेहरे को कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द के दो-चार लोगों को छोड़कर तेजस्वी के चेहरे को कोई नहीं स्वीकार कर रहा। पार्टी से वह सभी लोग नाराज हैं। जो पार्टी के हित को चाहते हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा ‘हम इतने दिनों के संघर्ष के बाद सत्ता में आए हैं। हम लोगों ने बिहार को काफी झंझावात से बाहर निकाला है और नीतीश कुमार की काबिलियत के बल पर ही हम बिहार को झंझावात से बाहर निकeलने में सफल हुए हैं। जो लोग नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द हैं केवल वही तेजस्वी की बात कर रहे।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News