तीनों टॉपर्स ने रखी थी मोबाइल से दूरी: आगरा के हाईस्कूल के टॉपर्स से बातचीत, इंजीनियर और जज बनने का है लक्ष्य – Agra News h3>
मोनिका धाकरे इंजीनियर बनना चाहती है
आगरा में हाईस्कूल में मोनिका धाकरे ने 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। मोनिका फतेहाबाद के एसडीएलबीएसएम इंटर कॉलेज की छात्रा है। दूसरे नंबर पर विनीत वर्मा 94 प्रतिशत अंकों के साथ है। विनीत एसएसएडी जी महाराज इंटर कॉलेज का छात्र है। दूसरे नंबर अन
.
जिले में टॉप करने वाली मोनिका धाकरे इंजीनियर बनना चाहती है। इसके लिए अब तैयारी शुरू कर दी है। पिता धमेंद्र सिंह यूपी पुलिस में कॉंस्टेबल हैं। मां मनोरमा देवी हाउस वाइफ हैं। दो छोटी बहनें हैं। मोनिका बताती हैं कि उनका फेवरेट सब्जेक्ट मैथ्स है। इसमें उन्हें 100 में से 99 नंबर मिले हैं। स्कूल के अलावा 4-5 घंटे पढ़ती थी। रात में ज्यादा सही समय होता है। पढ़ाई के दौरान मोबाइल से बिल्कुल दूरी रखी। ट्यूशन ऑफलाइन थी। ग्रेडिंग सिस्टम के बारे में मोनिका का कहना है कि यह सिस्टम सही है। इसमें दबाव नहीं होता, फोकस सिर्फ पढ़ाई पर होता है। मोनिका का कहना है कि जो बच्चे अब हाईस्कूल में आई हैं, वे डीप स्टडी करें। एनसीईआरटी की बुक्स से पढ़ाई करें।
विनीत वर्मा के मैथ में 100 में से 100 आए हैं
दूसरे नंबर पर रहे विनीत वर्मा के मैथ में 100 में से 100 नंबर आए हैं। विनीत के पिता सुरेश चंद ने बताया कि वे भी उसी स्कूल में मैथ के शिक्षक हैं, जिसमें उनका बेटा पढ़ता है। सुरेश चंद ने बताया कि विनीत दिन में 7-8 घंटे पढ़ता था। उन्होंने ने ही उसे पढ़ाया। मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था। ऑनलाइन क्लासेज भी अपने पिता के सामने ही लेता था। विनीत की मां प्रेमवती देवी गृहणी हैं। छोटा भाई पांचवी और छोटी बहन दूसरी कक्षा में है। मोबाइल से बिल्कुल दूरी रखी। विनीत आईआईटी की तैयारी कर रहा है। फेवरेट सब्जेक्ट मैथ और साइंस हैं।
गुंजन जज बनना चाहती है
जिले में तीसरे स्थान पर रही गुंजन शर्मा के पिता देवेंद्र कुमार किसान हैं। मां का स्वर्गवास 2022 में हो गया था। गुंजन ज्वाइंट फैमिली में रहती हैं। ताऊ-ताई का पूरा सपोर्ट है। गुंजन का फेवरेट सब्जेक्ट मैथ्स है, जिसमें 96 नंबर आए हैं। गुंजन जज बनना चाहती है। कहती हैं कि इसी क्षेत्र में जाकर न्याय दिलाने की पावर मिली है। अत्याचार बहुत होता है। हमारे क्षेत्र में बहुत गलत कार्य होते हैं। मैं सबकी मदद करना चाहती हूं। गुंजन ने बताया कि स्कूल के अलावा 4-5 घंटे पढ़ती थी। रात में ज्यादा पढ़ती थी। मोबाइल सिर्फ सब्जेक्ट के वीडियो देखने के लिए लेती थी। बड़ी बहन राधिका शर्मा ने 2019 में मंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।