डिप्टी CM बोले-पारिवारिक विवाद में हुई हत्या, अपराध नहीं: कहा- RJD की सरकार नहीं, जो CM हाउस से चलेगी; अपराधी हथियार दिखाएगा तो पुलिस ठोकेगी – Bihar News h3>
पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है, ‘अगर कोई हत्या पारिवारिक रंजिश से जुड़ी है तो यह पारिवारिक मामला है, अपराध नहीं।’ उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं। दरअसल, खगड़िया में जदयू विधायक के भांजे की हत्या को लेकर उनस
.
जिसपर डिप्टी सीएम ने कहा- ‘यही तो मूर्खता है। किसी के पारिवारिक झगड़े मेंं कोई हत्या हुई हो, ये पारिवारिक हत्या है। परिवार का इशु है। जितने लोग थे, या तो पुलिस ने एनकाउंटर करने का काम किया या तो अपराधियों को चुन-चुनकर गिरफ्तार करने का काम किया।’
पारिवारिक विवाद में हुई जदयू विधायक के भांजे की हत्या
खगड़िया के बेलदौर से जदयूू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे कौशल सिंह की बुधवार शाम हत्या हो गई। कौशल सिंह के भतीजे ने ही पारिवारिक विवाद में गोली मारी। घटना चौथम थाना क्षेत्र के कैथी और जयप्रभा नगर के बीच की है। कौशल सिंह जदयू के जिला महासचिव थे।
बताया जा रहा है कि कौशल सिंह पत्नी के साथ बाइक से गोदाम गए थे। गोदाम कैथी और जयप्रभा नगर के बीच एनएच 107 से सटे है। पत्नी के मुताबिक उसी वक्त उनके भतीजे ने गोली मार दी और फरार हो गया। गोली कौशल सिंह की कनपटी में लगी। घायलवस्था में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने घरेलू विवाद में भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सिर में दो गोली लगने के निशान दिख रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।
अपराध पर तेजस्वी उठाते रहे हैं सवाल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार में हो रहे अपराध को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर नीतीश सरकार को घेरा। X पर लिखा- ‘अपराधियों की सरकार, अपराधियों के लिए। चंद दिनों में सैकड़ों हत्याएं होने के बावजूद मुख्यमंत्री के मुँह से ध्वस्त क़ानून व्यवस्था पर एक शब्द नहीं निकलता है।’
बुधवार को भी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर पर बात की। तेजस्वी ने पूछा कि ‘जब गृह विभाग जैसा बड़ा मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है तो फिर आखिरकार राज्य को चला कौन रहा है?’
गुरुवार को तेजस्वी यादव ने एक्स पर हत्या का आंकड़ा पोस्ट कर नीतीश सरकार को घेरा है।
——————————————
इसे भी पढ़िए…
तेजस्वी ने खुद को बताया महागठबंधन का सीएम चेहरा:कहा- मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान का पक्का हूं; पांच साल मौका देकर देखिए
राजद नेता तेजस्वी यादव ने खुद को महागठबंधन का सीएम चेहरा बताया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माई-बहिन योजना लाएंगे। इस योजना के तहत हर गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपया देंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपया करेंगे और 200 यूनिट बिजली माफ करेंगे। पूरी खबर पढ़ें।