डाॅक्टर को बाथरूम में बंद का नौकरानी ने दिनदहाड़े लूटा घर, विरोध करने पर सिर फोड़ा, लाखों रुपए के जेवर ले गए | Maid robbed the house after the doctor was locked in bathroom | Patrika News

109
डाॅक्टर को बाथरूम में बंद का नौकरानी ने दिनदहाड़े लूटा घर, विरोध करने पर सिर फोड़ा, लाखों रुपए के जेवर ले गए | Maid robbed the house after the doctor was locked in bathroom | Patrika News

डाॅक्टर को बाथरूम में बंद का नौकरानी ने दिनदहाड़े लूटा घर, विरोध करने पर सिर फोड़ा, लाखों रुपए के जेवर ले गए | Maid robbed the house after the doctor was locked in bathroom | Patrika News

सभी कीमती सामान समेट कर जाते समय लुटेरों पर रसोई में काम कर रही नौकरानी की नजर पड़ी। वह दौड़ कर आई तो फर्श पर टूटे हुए गमले पड़े थे। डॉ. भारती बाथरूम में बंद थे, जिनकी आवाज सुनकर बाहर से गेट खोला। लहूलुहान डॉॅक्टर व नौकरानी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां आ गए और भारती को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। ्नठीक होने पर वे लुटे गए सामान की जानकारी देंगे।

डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि वारदात डॉ. भारती के घर एक वर्ष पहले काम करने वाली नेपाली नौकरानी अनु और उसके तीन साथियों ने की है। दोपहर 2 बजे अनु अपने साथियों के साथ पहुंची। डॉ. भारती भूतल पर ऑफिस में बैठे थे। परिचित होने पर उन्होंने घर का दरवाजा खोल दिया। तभी पीछे से अनु के साथी भी घर में घुस गए और डॉ. भारती पर हमला किया।

सिर पर लगी चोट से वे बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में उन्हें शौचालय में बंद कर दिया। घर से कीमती सामान समेटने के बाद लुटेरे 15 मिनट बाद दोपहर 2.15 बजे घर से भाग गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है।

पहली मंजिल पर हाथ धोया, फिर चले गए

डॉ. भारती के घर ग्वालियर निवासी नौकरानी मीरा पांच दिन पहले काम पर लगी है। मीरा ने बताया कि वारदात के समय वह पहली मंजिल पर स्थित रसोई में काम कर रही थी। खटपट की आवाज पर रसोई से बाहर आई तो अनु को बाथरूम से हाथ धोकर निकलते देखा। उसे ऊपर आने का कारण पूछा, लेकिन बिना बोले तेजी से नीचे उतरकर भाग गई। मीरा नीचे आई और डॉ. भारती की आवाज सुनकर बाथरूम का गेट खोला। फिर पड़ोसियों को आवाज लगाई।

पुलिस ने पकड़ी नेपाली गैंग

वैशाली नगर थाना पुलिस ने डॉक्टर को बंधक बनाकर डकैती डालने के मामले का पर्दाफाश करते हुए मास्टर माइंड महिला सहित तीन बदमाशों को दबोच लिया। इस वारदात को नेपाल के डकैतों ने अंजाम दिया। पकड़े गए बदमाशों में डकैती की मास्टर माईन्ड पूर्व नौकरानी हैं। बदमाश डकैती डालने के बाद सोने चांदी के जेवर घर से लेकर गए थे।

डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अन्नू उर्फ खिन्तु धामी खखरोल कैलाली नेपाल और सुरेश शाही और प्रकाश उर्फ पुष्पा कैलाली नेपाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को हनुमान नगर एक्सटेंशन निवासी डॉ इकबाल भारती के साथ मारपीट कर बदमाश बाथरूम में बंद कर बैडरूम में रखा सारा सोना लूट कर ले गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी राम सिंह और एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार, थानाप्रभारी हीरालाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।

इस महिला ने अपने साथियों के साथ डॉक्टर के घर में दिया था वारदात को अंजाम



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News