टीम इंडिया में कौन पहुंचेगा IPL से

134
टीम इंडिया में कौन पहुंचेगा IPL से


टीम इंडिया में कौन पहुंचेगा IPL से

रौशन कुमार झा
दुनिया की सबसे लोकप्रिय और धनी क्रिकेट लीग आईपीएल का 15वां सीजन अब अपने अंत की ओर है। रविवार, आठ मई तक खेले गए मुकाबलों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमों के बारे में कुछ हद तक अनुमान लग गया है। लेकिन लीग के बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का अनुमान लगा पाना मुश्किल है। हालिया समय में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ईशान किशन, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर, अवेश खान, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जाडेजा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इन दिग्गजों में कुछ ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख सके।

आईपीएल का प्रदर्शन अब भारतीय टीम में चयन का प्रमुख आधार बन गया है। कई खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के जरिए टीम इंडिया में एंट्री मिलती है तो कई बाहर भी जाते हैं। हालांकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविंद्र जाडेजा जैसे खिलाड़ियों का कद ऐसा है कि उनका आकलन एक टूर्नामेंट या सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर नहीं हो सकता। फिर भी, विराट जिस तरह पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, वह जरूर फिक्र की बात है। कभी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन और शतक का रेकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट इस सीजन सबसे ज्यादा तीन बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। लोकेश राहुल भी तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं, लेकिन उनके नाम दो शतक भी हैं। भारतीय टीम को आईपीएल के चार महीने बाद एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। जाहिर है कि इसके टीम चयन में आईपीएल प्रदर्शन का खास महत्व होगा।

इस बार टीम इंडिया के कई नजरअंदाज खिलाड़ियों ने मजबूती से अपना दावा पेश किया है। पहले तो विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ही हैं। कार्तिक भले ही 37 साल के होने वाले हैं, लेकिन उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहतरीन फिनिशर बन चुके हैं। सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व दिग्गज टीम इंडिया में उनकी वापसी की वकालत भी कर चुके हैं। इसी कड़ी में तेज गेंदबाज उमेश यादव, स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भी हैं। कुलदीप और चहल तो टीम इंडिया का हाल में भी हिस्सा रहे हैं, लेकिन दोनों की जगह पक्की नहीं रही है। यहां तक कि दोनों पिछले साल आयोजित वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में चहल टॉप पर तो कुलदीप फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं।

बात कुछ नए चेहरों की करें तो इसमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक का दावा सबसे मजबूत है। उमरान ने लीग में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंदबाजी की है। गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी काफी प्रभावित किया है। भले ही उन्हें विकेट ज्यादा नहीं मिले हैं, लेकिन डेथ ओवरों में वह बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में जरूर कामयाब रहे हैं। बल्लेबाजों में राहुल त्रिपाठी भले ही अब नए चेहरों में नहीं रहे, लेकिन उन्होंने भी मुश्किल समय में बड़ी पारियां खेलकर अपना दावा मजबूत किया है।

बहरहाल, आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और फिर आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जुलाई में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले चयनकर्ताओं के पास खिलाड़ियों को परखने के लिए आईपीएल के अलावा यही कुछ सीरीजें होंगी। हालांकि इतने कम मैचों में खिलाड़ियों को आंकना आसान नहीं होगा। ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने आईपीएल ही सबसे बड़ा आधार होगा। लेकिन, जिस तरह टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक रहा है, उस आधार पर कहा जा सकता है कि यह कतई आसान नहीं होने वाला है।

डिसक्लेमर : ऊपर व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं





Source link