झालावाड़ अस्पताल में 60 मरीजों की सांसें उखड़ी, डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी ने ऐसे बचाई जान

156
झालावाड़ अस्पताल में 60 मरीजों की सांसें उखड़ी, डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी ने ऐसे बचाई जान

झालावाड़ अस्पताल में 60 मरीजों की सांसें उखड़ी, डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी ने ऐसे बचाई जान

Jhalawar News: झालावाड़ जिला अस्पताल की अज्ञात व्यक्ति की ओर से तोड़ी गई ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई पाइप लाइन के बाद अचानक मरीजों की सांसें उखड़ने लगी। ICU और RICU में भर्ती 60 मरीजों की जान बचाने के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तत्काल हालात पर काबू पाया और मरीजों की जान बचाई।

 

झालावाड़: राजस्थान में मंगलवार की रात को बड़ा कांड होता-होता टल गया। वरना कितनों की सांसें टूटती कोई अंदाजा नहीं था। दरअसल, झालावाड़ जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की मैन पाइप लाइन किसी ने डैमेज कर दी। पाइप लाइन क्या टूटी, ICU व RICU में भर्ती करीब 60 मरीजों की हालत खराब हो गई। मरीजों की बेड पर ही सांसें उखड़ने लगी। अस्पताल प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। डॉक्टर क्या , नर्सिंग स्टाफ में हड़कंप मचा रहा। मरीजों की हालत देखकर तिमारदारों की भी सांसे टूटने लगी। ऐसी घटना झालावाड़ इतिहास में कभी नहीं हुई।

ऑक्सीजन सिलेंडर लगा, मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया

1:30 से 2 घंटे तक पूरे अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल रहा। डॉक्टर, नर्सिंग कर्मियों की टीम ने वेंटीलेटर और ऑक्सीजन पर चल रहे मरीजों को संभाला। ऑक्सीजन सिलेंडर लगा, मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किए। एक टीम ऑक्सीजन प्लांट से आने वाली सप्लाई लाइन को ठीक करने में जुटी रही।

‘किसी के चक्कर में नहीं आना, दिल्ली नहीं जाना है फिर से सीएम बनना है’ गहलोत का शेयर वीडियो हुआ वायरल

ऑक्सीजन प्लांट की मैन पाइप लाइन छत पर तोड़ी
इसके बाद झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन, अस्पताल अधीक्षक और नर्सिंग इंचार्ज और अस्पताल के बाकी डॉक्टर्स अस्पताल पहुंचे। ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर वेंटिलेटर का प्रेशर बनाते हुए मरीजों को संभाले रखा। डॉक्टर नर्सिंग टीम की सतर्कता काम आई और किसी की सांसें टूटने नहीं दी।
झालावाड जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की मैन पाइप लाइन छत पर तोड़ी। अस्पताल में सिक्यूरिटी गार्ड, पुलिस चौकी है। तभी ऑक्सीजन की पाइप लाइन अज्ञात व्यक्ति ने डैमेज कर दी। बड़ा गंभीर मामला है। उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है और जो भी दोषी है। उन्हें सजा मिलनी भी चाहिए। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। छत के रास्तों पर ताले लगवाएं जाएगे।
नो-पार्किंग में कार के चालान पर वकीलों ने पुलिस को दिखाई आंखें, प्रशिक्षु IPS से भिड़े, देखें वायरल वीडियो
ऐसे लगा घटना का पता समय रहते

ऑक्सीजन प्लांट में तैनात तकनीकी कर्मचारी कोमल प्रजापति की मीटर पर नजर पडी। ऑक्सीजन का प्रेशर लॉ होते ही मीटर का कांटा नीचे आया हुआ था। प्रजापति ने लाइन चैक की, तो ऑक्सीजन लीक होने की तेज आवाज सुनाई दी। प्लांट इंचार्ज इमरान खान को सूचना दी। टीम बुलाकर लाइन की मरम्मत में जुट गए। बड़ा कांड होने से टल गया।
रिपोर्ट-अर्जुन अरविंद

सलाखों के पीछे से कैदी का ‘प्यार भरा नगमा’ सुन खिलखिला उठी पुलिस कांस्टेबल, देखें- वायरल वीडियो

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News