जॉनी बेयरस्टो की जगह पंजाब किंग्स में शामिल हुआ BBL का तूफान, बल्ले से बरसाता है आग
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। लीग का पहला मुकाबला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस बीच पंजाब किंग्स की टीम ने अपने स्क्वाड में एक बड़े फेरबदल की जानकारी दी है। पंजाब किंग्स ने लीग के शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया है। मैथ्यू शॉर्ट ने बिग बैश लीग 2022-23 में धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। मैथ्यू शॉर्ट दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिसे पंजाब किंग्स की टीम में जगह मिली है। मैथ्यू शॉर्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज नाथन एलिस को पंजाब ने अपने खेमे में शामिल किया था। 27 साल के मैथ्यू शॉर्ट के लिए बिग बैश लीग 2022-23 काफी शानदार रहा। उन्होंने पूरे सीजन में 144 की स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं। बल्लेबाजी के अलावा शॉर्ट एक पार्ट टाइम स्पिनर भी हैं जिससे की पंजाब किंग्स को गेंदबाजी में भी विकल्प मिलेगा।
बीबीएल में मैथ्यू शॉर्ट एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हैं। हालांकि उनके दमदार प्रदर्शन के बावजूद पिछले सीजन में उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी।
गोल्फ खेलते हुए चोटिल हुए थे बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो के आईपीएल 2023 में नहीं खेलने से पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। बेयरस्टो पिछले साल गोल्फ खेलते समय चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उनका पैर टूट गया। हालांकि वह चोट से उबरने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन इस बीच जब आईपीएल में खेलने की बात आई तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एनओसी नहीं दी, जिसके कारण वह लीग से बाहर हो गए।
ईसीबी ने अपने आगामी इंटरनेशनल शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। इसी साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में ईसीबी किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता है।
आईपीएल पंजाब का पहला मैच KKR से
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम अपने पहले मैच के लिए केकेआर से भिड़ेगी। पंजाब की अपना पहला मैच होम ग्राउंड पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1 अप्रैल को खेला जाएगा।
परिवार ने वर्ल्ड वॉर में लिया था हिस्सा, हॉन्गकॉन्ग से है खास रिश्ता, जानें कौन हैं WPL में हैट्रिक लेने वाली इस्सी वोंग
IPL: माही की कप्तानी के कायल हुए सुनील गावस्कर, 2018 में चेन्नई की खिताबी जीत को बताया खास
IPL 2023: …तो शुभमन गिल बनेंगे हार्दिक पंड्या की जगह कप्तान, गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर का बड़ा बयान
Source link