जागरूकता अभियान के साथ ही अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन
h3>
ऐप पर पढ़ें
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिले में अग्नि से बचाव को ले जागरूकता अभियान चलाने के साथ शनिवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन हो गया। अंतिम दिन शनिवार को इस वर्ष का थीम अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें विषय पर पनहांस के समीप एक स्कूल में बच्चों के बीच निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सफल प्रतिभागियों के बीच जिला अग्निशमन अधिकारी अखिलेश कुमार ठाकुर व सहायक जिला अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार पांडेय के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इससे पहले जिला अग्निशमन कार्यालय में अग्निशमन अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा अग्निशमन सेवा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
14 से 20 अप्रैल तक जिलेभर में आयोजित कार्यक्रम में सरकरी, गणमान्य लोगों के अलावा अन्य एक हजार से अधिक लोगों के बीच पिन फ्लैग वितरण किया गया। साथ ही लोगों को अग्नि से बचाव के लिए जागरूक किया गया। एसपी कार्यालय, एसडीएम कार्यालय के कर्मियों के अलावा कचहरी रोड में विभिन्न दुकानों के दुकानदारों व ग्राहकों के बीच पिन फ्लैग बांटे गये। इस दौरान सरकारी व निजी स्कूलों, होटलों, निजी नर्सिंग होमों का का अग्नि अंकेक्षण किया। अग्नि अंकेक्षण के दौरान कमी पाये जाने पर इसे पूरा का करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मॉकड्रील के माध्यम से एवाकेशन प्लान व अग्नि दुर्घटना से बचाने की विधि अग्निशमन उपकरणों के द्वारा जानकारी दी गयी।
सहायक जिला अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के सभी छह अनुमंडलों में प्रत्येक दिन छह-छह संस्थानों में आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। बड़े सरकारी व निजी स्कलों में आग से बचाव के लिए क्या करें, क्या नहीं करें पोर्टेबल अग्निशमन यंत्रों के उपयोग पर जानकारी दी जाएगी। फिट इंडिया के लिए पांच से 15 किलोमीटर तक साइक्लोथोन का आयोजन कराया गया। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारणों व उससे बचाव पर जानकारी देने, घरों, दुकानों, होटलों के लोगों के बीच बिजली से उत्पन्न होने वाली आग से बचाव के लिए मॉकड्रील कर बचाव की जानकारी दी गयी। मौके पर अग्निकों में रंजन कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, श्रीकृष्ण कुमार, पुतुल कुमारी, सीमा कुमारी समेत 25 अन्य कर्मी मौजूद थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिले में अग्नि से बचाव को ले जागरूकता अभियान चलाने के साथ शनिवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन हो गया। अंतिम दिन शनिवार को इस वर्ष का थीम अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें विषय पर पनहांस के समीप एक स्कूल में बच्चों के बीच निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सफल प्रतिभागियों के बीच जिला अग्निशमन अधिकारी अखिलेश कुमार ठाकुर व सहायक जिला अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार पांडेय के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इससे पहले जिला अग्निशमन कार्यालय में अग्निशमन अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा अग्निशमन सेवा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
14 से 20 अप्रैल तक जिलेभर में आयोजित कार्यक्रम में सरकरी, गणमान्य लोगों के अलावा अन्य एक हजार से अधिक लोगों के बीच पिन फ्लैग वितरण किया गया। साथ ही लोगों को अग्नि से बचाव के लिए जागरूक किया गया। एसपी कार्यालय, एसडीएम कार्यालय के कर्मियों के अलावा कचहरी रोड में विभिन्न दुकानों के दुकानदारों व ग्राहकों के बीच पिन फ्लैग बांटे गये। इस दौरान सरकारी व निजी स्कूलों, होटलों, निजी नर्सिंग होमों का का अग्नि अंकेक्षण किया। अग्नि अंकेक्षण के दौरान कमी पाये जाने पर इसे पूरा का करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मॉकड्रील के माध्यम से एवाकेशन प्लान व अग्नि दुर्घटना से बचाने की विधि अग्निशमन उपकरणों के द्वारा जानकारी दी गयी।
सहायक जिला अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के सभी छह अनुमंडलों में प्रत्येक दिन छह-छह संस्थानों में आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। बड़े सरकारी व निजी स्कलों में आग से बचाव के लिए क्या करें, क्या नहीं करें पोर्टेबल अग्निशमन यंत्रों के उपयोग पर जानकारी दी जाएगी। फिट इंडिया के लिए पांच से 15 किलोमीटर तक साइक्लोथोन का आयोजन कराया गया। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारणों व उससे बचाव पर जानकारी देने, घरों, दुकानों, होटलों के लोगों के बीच बिजली से उत्पन्न होने वाली आग से बचाव के लिए मॉकड्रील कर बचाव की जानकारी दी गयी। मौके पर अग्निकों में रंजन कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, श्रीकृष्ण कुमार, पुतुल कुमारी, सीमा कुमारी समेत 25 अन्य कर्मी मौजूद थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।