जयपुर में बंदूक दिखाकर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूटी;VIDEO: जान से मारने की धमकी दी, ग्राहक सहमे; फायरिंग करते हुए बाइक से फरार – Jaipur News

11
जयपुर में बंदूक दिखाकर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूटी;VIDEO:  जान से मारने की धमकी दी, ग्राहक सहमे; फायरिंग करते हुए बाइक से फरार – Jaipur News

जयपुर में बंदूक दिखाकर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूटी;VIDEO: जान से मारने की धमकी दी, ग्राहक सहमे; फायरिंग करते हुए बाइक से फरार – Jaipur News

जयपुर में मंगलवार शाम बदमाश एक ज्वेलरी शॉप से गहने लूटकर भाग निकले। 3 नकाबपोश बदमाश हाथ में बंदूक लेकर ज्वेलरी शॉप में घुसे थे। शॉप के अंदर बैठे कस्टमर बदमाशों के हाथ में बंदूक देखकर सहम गए। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए ज्वेलरी लूटी। इसके

.

घटना बगरू थाना इलाके के जुगल बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई गई है।

ज्वेलर मनमोहन बागड़ा ने बताया- मैं अपनी दुकान (रत्नेश्वरी ज्वेलर्स) में ग्राहकों को ज्वेलरी दिखाने में लगा हुआ था। शाम करीब 6:54 बजे अचानक धमाका हुआ। दुकान का शीशा टूट गया। तीन बदमाश दुकान में घुसे। उन्होंने बैग में ज्वेलरी भरने को कहा। बदमाश बार-बार फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

एक बदमाश शोकेस के कांच तोड़कर गहने लूटने लगा। करीब 2 मिनट तक तीनों बदमाश दुकान में ज्वेलरी अपने बैग में भरते रहे। भागते समय धमकी दी कि पीछा किया तो जान से मार देंगे। तीनों बदमाश एक बाइक पर बैठकर बाजार में से होते हुए भाग निकले।

5 PHOTOS में देखिए पूरा घटनाक्रम…

हाथ में बंदूक लेकर बदमाश ज्वेलरी शॉप के अंदर घुसे। अंदर बैठे ग्राहक घबरा गए। वे हाथ जोड़कर उन्हें छोड़ने की गुजारिश करते रहे।

बदमाशों ने ज्वेलर को बैग में गहने भरने के लिए कहा।

इसके बाद एक बदमाश खुद शोकेस से ज्वेलरी निकालने लगा।

दो बदमाश गहने लूट रहे थे, इस दौरान उनके तीसरे साथी ने शॉप के टूटे हुए कांच को गिरा दिया।

लुटेरों ने बैग में गहनों से भरे डिब्बे रख लिए।

कैप और चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे बदमाश बाजार के व्यापारी राधे श्याम सोनी ने बताया- तीन बदमाश कैप और चेहरे पर कपड़ा बांध कर दुकान में घुसे। अंदर घुसे बदमाशों को आसपास के लोगों के एकत्रित होने का आभास हो गया। बदमाशों ने बाहर खड़ी अपनी बाइक को स्टार्ट किया।

हवा में फायरिंग करते हुए मौके से निकल गए। घटना की जानकारी मिलने पर बाजार के अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर विरोध किया। पुलिस अधिकारी और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

बगरू थाना इलाके के जुगल बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप, जिसमें लूट की वारदात हुई।

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रहे एसीबी बगरू हेमेन्द्र शर्मा ने बताया- घटना की जानकारी मिलने पर सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएसटी और एफएसएल के टीम को मौके पर बुलाया गया। वहां मिले सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News