जमीयत बोली-पहलगाम आतंकी हमले का इस्लाम से लेनादेना नहीं: रशीदी ने कहा-घटना का मकसद समाज में नफरत पैदा करना; पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट – Moradabad News h3>
जमीयत उलमा ए हिंद के लीगल एडवाजइर मौलाना काब रशीदी।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जमीयत उलमा ए हिंद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि, इस हमले से इस्लाम का कोई लेनादेना नहीं हैं। मजहब पूछकर बेगुनाह लोगों की हत्या करने वाले इस्लाम को मानने वाले नहीं हो सकते। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड
.
मुरादाबाद में जमीयत के लीगल एडवाइजर मौलाना काब रशीदी ने कहा,इस घटना के पीछे आतंकियों का मकसद समाज में नफरत फैलाना है। ऐसे लोगों का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है।
काब रशीदी ने कहा, जिस तरह निर्दोष लोगों से उनके मजहब को पूछकर गोली मारी गई, इसकी जिंदा निंदा की जाए वो कम है। घटना को अंजाम देने वाले दहशतगर्द कम से कम इस्लाम को मानने वाले तो नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, पहलगाम हमले के बाद पूरा देश एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ा है। कश्मीर से भी इस घटना के विरोध में आवाजें उठ रही हैं। प्रधानमंत्री ऐसे दहशतगर्दों और उनके आकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
काब रशीदी ने कहा, इस घटना को अंजाम देने वालों को अल्लाह के घर कोई राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि, ये मासूम इंसानों के कातिल हैं। ये इंसानियत के कातिल हैं। ये डरपोंक और बुजदिल हैं। ये इंडियन आर्मी से लड़ने के लायक नहीं हैं। ये चाहे जितनी कोशिश कर लें, भारत के तिरंगे को नहीं झुका सकते। इसलिए इन्होंने निहत्थे टूरिस्टों से धर्म पूछकर उन पर अटैक कर देश में उन्माद फैलाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा, मैं जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से ये ऐलान करता हूं कि हम भारत सरकार के साथ हैं। प्रधानमंत्री इस सम्बन्ध में जो भी फैसले लेंगे हम उनके साथ हैं।
काब रशीदी ने कहा, कश्मीर के वो स्टूडेंट्स जो भारत के अलग अलग स्टेट में पढ़ाई कर रहे हैं, जब कुछ लोगों ने उन पर सवाल उठाया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि हम उनकी रक्षा, सुरक्षा का जिम्मा लिया। हर तरीके से मदद की बात कही उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड की धामी सरकार का धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा, आज पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा है। उन्होंने ये भी कहा, कि हमारे सरकार से किसी मसले पर बाद विवाद हो सकते हैं। लेकिन, जब बात देश की आएगी, देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की बात आएगी तो पूरा देश एक लाइन में भारत सरकार और देश के प्रधानमंत्री के पीछे एक उज्जवल, सुरक्षित भारत के निर्माण में खड़ा दिखाई देगा।