जमीन बेंचने का झांसा देकर लिया 15 लाख का टोकन: ना रजिस्ट्री करवाई ना टोकन अमाउंट लोटाया, रुपए मांगने पर मारपीट ओर झूठे केस में फसाने की धमकी – Bhilwara News h3>
अच्छी और सस्ती जमीन देने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 2 महीने पहले जमीन सेल करने का झांसा देकर टोकन के 15 लख रुपए कैश ले लिए और अब तय समय पर जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बदले 15 लाख रुपए की एक्स्ट्रा मांग की जा रही है।रजिस्ट्री नहीं करवाने पर दिया हुआ
.
मामला पुर थाना क्षेत्र का है, कस्बे के व्यास मोहल्ले में रहने वाले सूर्य प्रकाश व्यास ने पुर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि 2 महीने पहले पुर में रहने वाला अल्ताफ पिता रफीक रंगरेज मेरे पास एक प्रॉपर्टी की डील लेकर आया।उसने आराजी संख्या 598 3 की 0.3161 हेक्टेयर की जमीन कमला बानो, गफूरी और मोहसिन से खरीदना और अब इस जमीन को व81 लाख 70 हजार रुपए में बेचना तय किया और टोकन के 15 लाख रुपए कैश ले लिए।
तय समय पर रजिस्ट्री करवाने से किया इनकार
आरोपी ने 8 मार्च 2025 तक आधी जमीन की रजिस्ट्री करवाने और शेष विक्रय राशि में से 25 लख रुपए 8 मार्च को देना तय किया, बची हुई आधी जमीन की रजिस्ट्री 8 अगस्त को करवाने और शेष 41 लाख 70 हजार रुपए लेना ओ कब्ज देना तय किया। मैंने 8 फरवरी को 500 रुपए के स्टांप पर इसका एक एग्रीमेंट करवाया और उसे टोकन अमाउंट के 15 लाख रुपए कैश दिए। तय समय पर जब उसे रजिस्ट्री करवाने की बात कही तो वो टालता रहा और रजिस्ट्री करवाने के लिए तैयार नहीं हुआ।
रुपए मांगने पर झूठे केस में फसाने की धमकी
रजिस्ट्री नहीं करवाने पर मैंने जब उस से टोकन अमाउंट के 15 लख रुपए मांगे तो देने से मना कर दिया।15 लख रुपए और देने की एक्स्ट्रा डिमांड की और मुझे डराया धमकाया और झूठे केस में फसाने की धमकी देकर मेरे साथ मारपीट की । कई बार समझने के बाद भी वो रजिस्ट्री नहीं करवा रहा है और मारपीट की धमकी देता है ।
फ्रॉड निकला अल्ताफ
जिस जमीन के टोकन के अल्ताफ 15 लाख रुपए की राशि ली, इस जमीन की रजिस्ट्री अल्ताफ ने एक महीने पहले ही पुर में रहने वाले रशीद मोहम्मद के नाम पर करवा उससे रुपए ले लिए । पीड़ित सूर्यप्रकाश ने जब रजिस्ट्रार ऑफिस में मालूम किया तो वहां से उसे अल्ताफ द्वारा की गई जलसाजी पता चला ।
मामला दर्ज,लीगल कार्रवाई की जाएगी
इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने धारा 318 और 61 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है इस मामले में पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले सूर्य प्रकाश व्यास ने शिकायत दी थी जिस पर रिपोर्ट दर्ज की गई है ।धोखाधड़ी के आरोपी युवक के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा रहा है।