जब बल्लेबाज को मारने दौड़ पड़े शेन वॉर्न, गालियों की बौछार के बाद मिली थी जिंदगी भर के लिए सजा
वॉर्न को नहीं मिल रही थी बॉलिंग
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने अच्छा आगाज किया। गैरी किर्स्टन (35) रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज एंड्रयू हडसन क्रीज पर हेंसी क्रोनिए के साथ टिके थे। टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलेन बॉर्डर शेन वॉर्न को बॉलिंग नहीं दे रहे थे। 44वें ओवर में वॉर्न को पहली बार गेंदबाजी करने का मौका मिला। मार्क वॉ और स्टीव वॉ उनसे पहले ओवर डाल चुके थे। पहली पारी में तो उन्हें 49 ओवर का इंतजार करना पड़ा था।
विजडन अल्मनाक के अनुसार गेंदबाजी में देरी ने उन्हें गुस्से में डाल दिया था। शेन वार्न: माई ओन स्टोरी में, उन्होंने स्वीकार किया था कि मैं एक स्थिति में था कि मैदान पर मौजूद सभी 40,000 लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं उन्हें ठीक करने जा रहा हूं।’
तीसरी ही गेंद पर लिया विकेट
शेन वॉर्न गेंदबाजी पर आए और तीसरी ही गेंद पर एंड्रयू हडसन को बोल्ड कर दिया। गेंद उनके पीछे तरफ से जाकर विकेट पर टकराई। इसके बाद जो हुआ उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। शेन वॉर्न गुस्से में गालीगलौज करते हुए हडसन की तरफ भागे। वो तो ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर इयान हीली ने किसी तरह वॉर्न को रोक लिया और बल्लेबाज के पास नहीं पहुंचे दिया।
वॉर्न ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने जीवन में जिन दो-तीन चीजों का अफसोस है उसमें से यह एक है। मुझे कोई आइडिया नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ। वॉर्न के अनुसार एंड्रयू ने ऐसा कुछ नहीं किया था कि उनसे ये झेलना पड़े। ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद वॉर्न ने हडसन से माफी भी मांगी थी। ICC मैच रेफरी डोनाल्ड कार ने वॉर्न पर £220 का जुर्माना लगाया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने £2,000 की उनकी मैच फीस काट ली गई। विजडन ने इस घटना के बारे में लिखा था, ‘क्रिकेट मैदान पर हाथापाई बहुत कम मौकों पर इतने करीब पहुंचती है।’
शेन वॉर्न ने उस पारी में चार विकेट लिये लेकिन साउथ अफ्रीका ने हेनसी क्रोनिए (122) के शतक की मदद से 450/9 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया की टीम 256 रनों पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने मैच को 197 रनों से अपने नाम किया।