जबर्दस्त ऑफर! 40 से 55 इंच के Xiaomi LED Smart Android TV पर 4 हजार रुपये तक की छूट

140
जबर्दस्त ऑफर! 40 से 55 इंच के Xiaomi LED Smart Android TV पर 4 हजार रुपये तक की छूट

जबर्दस्त ऑफर! 40 से 55 इंच के Xiaomi LED Smart Android TV पर 4 हजार रुपये तक की छूट

अगर आप अपने घर के लिए एक नया स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने की सोच रहे हैं, तो शाओमी आपके लिए जबर्दस्त ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप कंपनी के 55 इंच तक के LED Smart Android TVs को 4 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको CITI या कोटक बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत तक की और छूट मिलेगी। फिलहाल आइए जानते हैं, इस सेल में मिल रही कुछ धांसू डील्स के बारे में। 

Mi 5X 55 inch Ultra HD (4K) LED Smart Android TV 

फ्लिपकार्ट पर यह टीवी अभी 46,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस 4K टीवी में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट के साथ 40 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं। डॉल्बी विजन डिस्प्ले से लैस इस टीवी में आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। टीवी में आपको प्री-इंस्टॉल्ड नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिज्नी+ हॉटस्टार मिलेगा।

Mi 4X 50 inch Ultra HD (4K) LED Smart Android TV

फ्लिपकार्ट पर इस टीवी की कीमत अभी 37,999 रुपये है। टीवी को आप 4 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस टीवी में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे। यह टीवी 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 50 इंच का 4K डिस्प्ले दिया गया है। टीवी में आपको 20 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: 180 दिन तक चलता है Vodafone-Idea का यह यूनीक प्लान, 270GB डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Mi 4A Horizon Edition 43 inch Full HD LED Smart Android TV

इस टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर अभी 26,999 रुपये है। टीवी को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 11 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। टीवी में कंपनी 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट से लैस इस टीवी में आपको दमदार साउंड क्वॉलिटी के लिए 20 वॉट के स्पीकर मिलेंगे। 

Mi 4A 40 inch Full HD LED Smart Android TV

फ्लिपकार्ट पर यह टीवी अभी 23,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इसे एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर आपको 11 हजार रुपये तक का और फायदा हो सकता है। टीवी में 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 20 वॉट के स्पीकर्स से लैस इस टीवी में पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स इन-बिल्ट मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: नहीं मिलेगी ऐसी डील! 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Poco फोन, ₹13,999 में खरीदने का मौका



Source link