चेहरे पर मुस्कान,हर दिल में बसता राजस्थान … क्या कहना चाहती है सचिन पायलट की यह तस्वीर ?

18
चेहरे पर मुस्कान,हर दिल में बसता राजस्थान … क्या कहना चाहती है सचिन पायलट की यह तस्वीर ?

चेहरे पर मुस्कान,हर दिल में बसता राजस्थान … क्या कहना चाहती है सचिन पायलट की यह तस्वीर ?


Sachin Pilot Latest News : चुनावी साल में जनता को लुभाने के लिए हर पार्टी तरह तरह के स्टंट करती नजर आती है। लेकिन जनता को लुभाना इतना आसान नहीं होता। हाल ही में सचिन पायलट ने एक फोटो सांझा की है जिसमें वह एक बुजुर्ग व्यक्ति से गले मिल रहे हैं। जिसमें दोनों के चेहरों पर मुस्कान नजर आ रही है। इस मुस्कान के पीछे जनता में उनका कितना प्रभाव है वह साफ दिखाई दे रहा है।

 

हाइलाइट्स

  • सचिन पायलट ने ट्विटर पर पोस्ट की तस्वीर
  • तस्वीर में दिख रहे मुस्कान भरे चेहरें
  • कैप्शन में लिखा हर दिल में बसता राजस्थान
  • 11 अप्रेल को करेंगे पायलट अनशन
जयपुर :सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रही तकरार किसी से छुपी हुई नहीं है। बार-बार पायलट यह आरोप लगाते रहे हैं कि राजस्थान में जनता की आवाज नहीं सुनी जा रही। अब चुनावी साल में जनता की आवाज बनकर पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने जा रहे हैं।पायलट के इस फैसले को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। कोई इसे चुनावी साल का स्टंट बता रहा है तो वहीं कई जनप्रतिनिधि उनके समर्थन में हैं।इन तमाम बातों के बीच पायलट ने सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने यह साफ संदेश दिया है की वो जनता से कितना गहरा जुड़ाव रखते हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी साझा किया है। जिसमें उन्होंने राजस्थान के ‘स्वाभिमान’ की बात कही गई है।
पायलट की ‘बगावत’ ने कांग्रेस की बढ़ाई टेंशन, राजस्थान में गहलोत के खिलाफ माहौल का डर भी!

… हर दिल में बसता यहां, राजस्थान का स्वाभिमान

सचिन पायलट की सभाओं में उनके समर्थकों की भारी भीड़ देख कर हर कोई हैरान रह जाता है। इतना ही नहीं उनके चाहने वाले आई लव यू सचिन पायलट जैसे नारे लगाते हुए भी नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की है उसमें पायलट एक व्यक्ति से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं।दोनों के चेहरे पर एक ऐसी मुस्कान दिखाई दे रही है जिसको देखकर आम जनता के दिलों में पायलट कितना राज करते है यह साफ प्रतीत हो रहा है। पायलट ने फोटो को साझा कर कैप्शन में लिखा कि ‘मन में खुशी, चेहरे पर मुस्कान, हर दिल में बसता यहां, राजस्थान का स्वाभिमान’। पायलट के यह तस्वीर पोस्ट करने के बाद तरह तरह के कमेंट सामने आ रहे है। ‘इसी हंसी को देखकर दुश्मनों की जलती है जय जय पायलट’ जैसे तमाम प्रकार के कमेंट उनके चाहने वाले कर रहे हैं।

मंत्री,विधायकों और कार्यकर्ताओं से अनशन में दूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सचिन पायलट की ओर से अनशन का ऐलान किया गया है। रविवार 9 अप्रेल सुबह 11 बजे पायलट मीडिया से रूबरू हुए और अपनी ही पार्टी की सरकार के मुखिया पर मुखर हुए। उन्होंने भाजपा शासन यानी वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच नहीं कराने के आरोप लगाए थे। जिसको लेकर पायलट ने सरकार के खिलाफ एक दिन के अनशन का ऐलान किया है। पायलट 11 अप्रेल को जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन करेंगे। इसमें खास बात यह है कि यहां मंत्री,विधायकों और कार्यकर्ताओं को दूर रखा जाएगा। जबकि आम जनता पायलट के अनशन में शामिल हो सकती है।
Rajasthan Politics: सचिन पायलट के अनशन के ऐलान पर पर बड़े नेताओं ने साधी चुप्पी, गहलोत, डोटासरा और वसुंधरा भी चुप

पूर्व वसुंधरा सरकार पर 45 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप

सचिन पायलट ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन के दौरान हम कांग्रेस नेताओं ने तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार पर 45 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। घोटालों की जांच की मांग करते हुए राज्यपाल, राष्ट्रपति से मिलकर ज्ञापन दिया था। राजस्थान की जनता के बीच जाकर भी वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद हम भ्रष्टाचार के प्रकरणों की जांच कराएंगे। अब कांग्रेस को सत्ता में आए हुए सवा चार साल का वक्त बीत गया लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के इन प्रकरणों की जांच नहीं करवाई है। पायलट ने कहा कि हमने जनता से वादा किया था। ऐसे में हमारी कथनी और करनी में अंतर आएगा तो हम फिर से जनता के बीच किस मुंह से जाएंगे।

भीलवाड़ा : दिव्यांग स्टेशनरी दुकान मालिक को 12 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स नोटिस

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News