चेन्नई सीजन का सातवां मैच हारी, प्लेऑफ की राह मुश्किल: हैदराबाद ने 5 विकेट से हराया; हर्षल को 4 विकेट

6
चेन्नई सीजन का सातवां मैच हारी, प्लेऑफ की राह मुश्किल:  हैदराबाद ने 5 विकेट से हराया; हर्षल को 4 विकेट

चेन्नई सीजन का सातवां मैच हारी, प्लेऑफ की राह मुश्किल: हैदराबाद ने 5 विकेट से हराया; हर्षल को 4 विकेट

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Chennai Lost The Seventh Match Of The Season, The Path To The Playoffs Is Difficult Match Analysis

चेन्नई33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हरा दिया। यह इस सीजन CSK की सातवीं हार है। इस हार से चेन्नई की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। टीम को अब सभी पांच मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा।

शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। चेन्नई 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वहीं SRH से हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। जवाब में हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने 44 और कामिंडू मेंडिस ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। चेन्नई से नूर अहमद ने 2 विकेट झटके।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

चेन्नई की पारी के पांचवें ओवर में बॉलिंग करने आए हर्षल पटेल ने मैच पलट दिया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सैम करन को आउट किया। इसके बाद 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर सेट बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन भेजा। हर्षल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए।

2. जीत के हीरो

  • कामिंडू मेंडिस: 42 रन पर खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस का लॉन्ग ऑफ पर डाइव लगाकर कामिंडू मेंडिस ने शानदार कैच लपका। इस विकेट के बाद चेन्नई की टीम आखिरी 5 विकेट खोकर 40 रन ही जोड़ सकी। कामिंडू ने 3 ओवर की बॉलिंग भी की और 26 रन देकर रवींद्र जडेजा को बोल्ड किया। इतना ही नहीं कामिंडू ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। कामिंडू ने नाबाद 32 रन बनाए।
  • जयदेव उनादकट: मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए जयदेव उनादकट ने शिवम दुबे को सस्ते में पवेलियन भेजा। दुबे 12 रन ही बना सके। किफायती बॉलिंग करते हुए 2.5 ओवर में उनादकट ने 21 रन दिए और 2 बैटर्स को आउट किया। उन्होंने दीपक हुड्डा को भी कैच आउट कराया।
  • ईशान किशन: ओपनर्स के पवेलियन लौटने के बाद ईशान किशन ने हैदराबाद की पारी को संभाला। उन्होंने अनिकेत वर्मा के साथ 36 रन जोड़े। ईशान ने 34 बॉल पर 44 रन की पारी खेली।

3. फाइटर ऑफ द मैच

चेन्नई के लिए पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस मैच में फाइट करते दिखे। उन्होंने 25 बॉल पर 42 रन की पारी खेली। कामिंडू मेंडिस के एक ओवर में ब्रेविस ने 3 छक्के लगाकर धीमी चल रही चेन्नई की पारी तेज की। डेवाल्ड के अलावा नूर अहमद ने बॉलिंग डिपार्टमेंट में CSK के लिए 2 विकेट लिए। उन्होंने ईशान किशन और अनिकेत वर्मा को आउट किया।

4. टर्निंग पॉइंट

हैदराबाद की टीम ने शुरूआत से शानदार बॉलिंग की। टीम ने आखिरी 4 ओवर में मात्र 27 रन दिए और चेन्नई के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। यहीं मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। जयदेव उनादकट और कप्तान पैट कमिंस ने अंतिम ओवरों में शानदार बॉलिंग की।

जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए।

5. नूर तीसरे स्थान पर आए

चेन्नई के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने हैदराबाद के 2 बल्लेबाजों को आउट करके पर्पल कैप लीडरबोर्ड में वापसी की। उनके अब 9 मैच में 14 विकेट हो गए है। पहले स्थान पर गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा और दूसरे पर बेंगलुरु के जोश हेजलवुड कायम है।

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 417 रन हैं। विराट कोहली 392 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। SRH तीसरा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई आखिरी पोजिशन पर है।

खबरें और भी हैं…