गोरखपुर के चर्चों में ईस्टर पर विशेष पूजा: बिशप के नेतृत्व में निकली झांकी, क्रूस दृश्य देख भावुक हुए लोग – Gorakhpur News h3>
गोरखपुर में ईस्टर रविवार को प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस पर शहर के सभी प्रमुख गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाएं और पवित्र मिस्सा अर्पित की गई। रात से ही विभिन्न चर्चों में धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे, जो रविवार सुबह प्रभु भोज और आराधना के साथ आगे
.
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने चर्चों में की भागीदारी
सिविल लाइन स्थित सेंट जोसेफ महा गिरजाघर और सेंट एंथनी चर्च धर्मपुर में प्रभु भोज के साथ प्रार्थना हुई। इसके अलावा सेंट मार्क चर्च पादरी बाजार, सेंट एंड्रयूज चर्च कौवाबाग, एचईएम चर्च खजांची बाजार, ल्यूक चर्च राप्तीनगर, सेंट थॉमस चर्च धर्मपुर, सेंट मार्टिन चर्च खरैया पोखरा, मसीही कलीसिया खरैया पोखरा, पीस टर्बिनिकल चर्च मयूर विहार, फुल गॉस्पल मोती पोखरा और एबीसी चर्च राप्तीनगर समेत अन्य चर्चों में भी विशेष सभाओं का आयोजन किया गया। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में मसीही श्रद्धालुओं ने भाग लिया और एक-दूसरे को ‘हैप्पी ईस्टर’ कहकर शुभकामनाएं दीं।
भव्य झांकियों में दिखा प्रभु यीशु का जीवन प्रसंग
रविवार शाम सेंट जॉन चर्च बशारतपुर के नेतृत्व में भव्य झांकी निकाली गई। इसमें प्रभु यीशु मसीह के जीवन प्रसंगों और पुनरुत्थान की घटनाओं को जीवंत झांकियों के रूप में प्रस्तुत किया गया। जुलूस सेंट जॉन जूनियर हाई स्कूल से शुरू होकर असुरन चुंगी, धर्मशाला, गोलघर, शास्त्री चौक होते हुए सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के प्रांगण में समाप्त हुआ।
क्रूस पर चढ़ाए जाने का दृश्य देख श्रद्धालु हुए भावुक
झांकी में प्रभु यीशु के क्रूस पर चढ़ाए जाने और पुनर्जीवन की घटनाओं ने लोगों को भावुक कर दिया। श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
मुख्य अतिथि डायसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिस एडगर दान, डायसिस के पुरोहितों संग जुलूस में शामिल रहे। उन्होंने बाइबल के अंश पढ़ते हुए प्रभु के जयघोष किए। बिशप ने कहा, “आज का दिन सारी मानवता के लिए संदेश है कि प्रभु यीशु मसीह ने मृत्यु पर विजय प्राप्त की और पुनर्जीवित होकर मानवता को नई आशा दी।”
ईस्टर मंडे पर आयोजित होगा सांस्कृतिक मेला
इस मौके पर पादरी रोशन लाल, पादरी संजय विंसेंट, पास्टर प्रवीण जेम्स, अमित रॉबर्ट, पास्टर बॉबी विल्सन, राजा शर्मा, गोल्डी जोशुआ, संजीत जो, विशाल जेकब, रितेश रॉबर्ट, अजय जोशुआ और नितिन रफैल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सोमवार को ईस्टर मंडे के अवसर पर सेंट जॉन जूनियर हाई स्कूल के प्ले ग्राउंड (पानी टंकी के पास) में शाम 6 बजे से 10 बजे तक मेले का आयोजन होगा।