गैस भरवाने कई किलोमीटर पैदल जाती थीं दीपिका कक्कड़, पानी में स्टोर करती थीं खाना, ऐसे थे वो दिन

26
गैस भरवाने कई किलोमीटर पैदल जाती थीं दीपिका कक्कड़, पानी में स्टोर करती थीं खाना, ऐसे थे वो दिन

गैस भरवाने कई किलोमीटर पैदल जाती थीं दीपिका कक्कड़, पानी में स्टोर करती थीं खाना, ऐसे थे वो दिन

‘मंडे मोटिवेशन’ सीरीज में हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कई साल से एक्टिंग से दूर है, लेकिन फिर भी हर किसी को इंस्पायर कर रही है। इस एक्ट्रेस को कभी उसके रहन-सहन को लेकर निशाना बनाया गया तो कभी हमेशा सलवार-सूट और चुन्नी में रहने के कारण ससुरालवालों को ही टारगेट कर दिया गया। लेकिन तमाम तरह की नेगेटिविटी और मुश्किलों को इसने कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया। यह हैं दीपिका कक्कड़, जो जल्द ही मां भी बनने वाली हैं और अभी प्रेग्नेंसी फेज़ इंजॉय कर रही हैं। दीपिका कक्कड़ ने बड़े ही बेबाक और बिंदास अंदाज में तानों और नेगेटिव कमेंट्स का सामना किया और जब जरूरत पड़ी तो ट्रोल्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

Dipika Kakar भले ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन आज भी उनकी गिनती छोटे पर्दे की पॉपुलर हीरोइनों में की जाती है। बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती ही जा रही है। दीपिका कक्कड़ आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मुश्किलें झेलीं। मुंबई मायानगरी में पहला कदम रखने से लेकर शादी की दहलीज तक, दीपिका कक्कड़ ने हर कदम मुश्किलों का तूफान झेला, पर हिम्मत नहीं हारी। उनकी जर्नी काफी इंस्पायरिंग है। दीपिका कक्कड़ जब ‘बिग बॉस 12’ में आई थीं तो Salman Khan तक उनके फैन बन गए थे और तारीफ करते थे। वह उस सीजन की विनर भी रही थीं।

दीपिका कक्कड़ की दोस्त और फैमिली के साथ अनदेखी तस्वीर, फोटो: Instagram

फ्लाइट अटेंडेंट थीं दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त को 1986 में पुणे में हुआ था। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक्ट्रेस बनेंगी। बल्कि स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिका कक्कड़ जेट एयरवेज में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम करने लगी थीं। उन्होंने इसमें तीन साल तक नौकरी की। लेकिन कुछ हेल्थ इशूज के कारण दीपिका कक्कड़ को वह नौकरी छोड़नी पड़ी और फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री के लिए हाथ-पांव मारने शुरू कर दिए।

पैदल गैस भरवाने जातीं, हमेशा लगता था डर

मुंबई आने के बाद दीपिका कक्कड़ ने शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल झेला था। उन मुश्किल दिनों की कहानी और झेली गई तकलीफों के बारे में दीपिका ने ‘बिग बॉस 12’ में बताया था। दीपिका ने नेहा पेंडसे से बात करते हुए बताया था कि जब वह घर से मुंबई आई थीं तो उनके पास एक सूटकेस के अलावा कुछ नहीं था। न तो सिर पर छत थी और न ही काम। बड़ी मुश्किल से उन्हें किराए पर एक घर मिला और वहां वह रहने लगीं। दीपिका के मुताबिक, उनके पास खाना बनाने वाला एक छोटा सा गैस स्टोव था, जिसे भरवाने के लिए उन्हें हर 15 दिन में सियोन से दादर पैदल जाना पड़ता था। वह चाहकर भी बस से नहीं जा पाती थीं क्योंकि उन्हें ‘एन्क्लोफोबिया’ नाम की बीमारी है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शख्स को भीड़ से डर लगता है।

नहीं था फ्रिज, पानी में स्टोर करती थीं खाना

दीपिका ने बताया था कि वह सियोन से दादर नंगे पांव ही जाती थीं। जब ठीक तरह से काम नहीं था तो इतने पैसे भी नहीं थे कि फ्रिज खरीद सकें। ऐसे में दीपिका खाना और बाकी चीजों को सड़ने से बचाने के लिए उन्हें पानी में स्टोर करती थीं। साल 2010 में दीपिका कक्कड़ को पहला टीवी शो मिला, जिसका नाम था ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’। इसके बाद वह ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में नजर आईं। लेकिन दीपिका को ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर पहचान मिली। दीपिका ने फिर ‘कहां हम कहां तुम’ टीवी शो करने के बाद 2020 में एक्टिंग से दूरी बना ली।

दीपिका को प्रेग्नेंसी के दौरान झेलना पड़ रहा है ये सब, पति शोएब कुछ यूं रख रहे हैं पत्नी का ख्याल

रौनक सैमसन से टूटी शादी, शोएब इब्राहिम संग रिश्ता

दीपिका कक्कड़ ने शादीशुदा जिंदगी में भी काफी तकलीफें सही थीं। उनकी पहली शादी रौनक सैमसन से हुई थी, लेकिन वह शादी नहीं चली और 2015 में दोनों अलग हो गए। बाद में दीपिका कक्कड़ की मुलाकात शोएब इब्राहिम से हुई और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर दीपिका और शोएब को प्यार हुआ और फिर 2018 में शादी कर ली।

मां बनने वाली हैं दीपिका कक्कड़

दीपिका अब शोएब इब्राहिम के साथ बेहद खुश हैं। बल्कि शोएब से शादी करना वह अपनी जिंदगी का सबसे बढ़िया फैसला मानती हैं। जब-जब ट्रोल्स ने दीपिका को निशाने पर लिया या भद्दी बातें बोलीं, तब-तब शोएब पत्नी दीपिका की ढाल बनकर खड़े हुए हैं। दीपिका कक्कड़ अब जल्द ही मां बनने वाली हैं और शोएब उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अब अपना-अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं।