गैंगस्टर शारिक साठा की 2.31 करोड़ की संपत्ति जब्त: एसपी बोले- जनकल्याण के लिए होगी इस्तेमाल, संभल हिंसा में सामने आया था नाम – Sambhal News h3>
सनी गुप्ता, संभल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गैंगस्टर शारिक साठा की 2.31 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
संभल पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। एसपी कृष्ण विश्नोई के अनुसार, शारिक शाटा गैंग की 2.31 करोड़ रुपये की संपत्ति को सरकार के नाम कर दिया गया है।
शारिक शाटा गैंग और उसके सदस्य सिकंदर के खिलाफ 2009 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह गैंग 24 नवंबर की हिंसा में भी शामिल था, जिसमें कुछ लोगों की हत्या की गई थी।
जांच में पता चला कि गैंग ने तुरतीपुर इल्हा में 268 वर्ग मीटर की प्राइम प्रॉपर्टी खरीदी थी। यह संपत्ति शारिक की पत्नी गुले रोशन और सिकंदर की पत्नी सजा परवीन के नाम पर थी। 2011 में इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत अटैच किया गया।
पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर एक्ट की धारा 4 के अनुसार, संपत्ति के मालिक को यह साबित करना होता है कि उसने यह संपत्ति वैध तरीके से खरीदी है। कई मौके देने के बावजूद, आरोपी यह साबित नहीं कर पाए कि उन्होंने यह संपत्ति कानूनी तरीके से अर्जित की है।
अब एडीजी गैंगस्टर कोर्ट के आदेश पर धारा 15 के तहत इस संपत्ति को सरकार के नाम कर दिया गया है। इस जमीन का उपयोग अब जनकल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाएगा।
संभल हिंसा से जुड़ी 5 तस्वीरें….
संभल पुलिस के द्वारा की कार्रवाई का विवरण
बीती 24 नवंबर को संभल के विवादित स्थल के सर्वे के दौरान हुई हिंसात्मक घटना के दौरान अयान निवासी कोट पूर्वी, कोतवाली संभल एवं बिलाल निवासी सरायतरीन, थाना हयातनगर, जनपद संभल की गोली लगने से मौत हो गई थी। कोतवाली संभल पुलिस ने हत्या में शामिल मुल्ला अफरोज व गुलाम निवासी मौहल्ला दीपा सराय, थाना नखासा, जनपद संभल को जेल भेजा था। वहीं कैफ एवं बिलाल की हत्या में वारिस निवासी खग्गू सराय, थाना नखासा, संभल भी मुरादाबाद की जेल में बंद है, चार युवाओं के उक्त हत्यारे भारत के सबसे बड़े ऑटो लिस्टर फरार गैंगस्टर शारिक साठा के गुर्गे है।
बीती 20 फरवरी को एसपी कृष्ण बिश्नोई ने विदेशी हथियारों की तस्करी और हिंसा के दौरान हथियार मुहैया कराने के मामले में कोतवाली संभल पुलिस द्वारा शारिक साठा गैंग के गुर्गे गुलाम को जेल भेजा था।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
सनी गुप्ता, संभल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गैंगस्टर शारिक साठा की 2.31 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
संभल पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। एसपी कृष्ण विश्नोई के अनुसार, शारिक शाटा गैंग की 2.31 करोड़ रुपये की संपत्ति को सरकार के नाम कर दिया गया है।
शारिक शाटा गैंग और उसके सदस्य सिकंदर के खिलाफ 2009 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह गैंग 24 नवंबर की हिंसा में भी शामिल था, जिसमें कुछ लोगों की हत्या की गई थी।
जांच में पता चला कि गैंग ने तुरतीपुर इल्हा में 268 वर्ग मीटर की प्राइम प्रॉपर्टी खरीदी थी। यह संपत्ति शारिक की पत्नी गुले रोशन और सिकंदर की पत्नी सजा परवीन के नाम पर थी। 2011 में इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत अटैच किया गया।
पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर एक्ट की धारा 4 के अनुसार, संपत्ति के मालिक को यह साबित करना होता है कि उसने यह संपत्ति वैध तरीके से खरीदी है। कई मौके देने के बावजूद, आरोपी यह साबित नहीं कर पाए कि उन्होंने यह संपत्ति कानूनी तरीके से अर्जित की है।
अब एडीजी गैंगस्टर कोर्ट के आदेश पर धारा 15 के तहत इस संपत्ति को सरकार के नाम कर दिया गया है। इस जमीन का उपयोग अब जनकल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाएगा।
संभल हिंसा से जुड़ी 5 तस्वीरें….
संभल पुलिस के द्वारा की कार्रवाई का विवरण
बीती 24 नवंबर को संभल के विवादित स्थल के सर्वे के दौरान हुई हिंसात्मक घटना के दौरान अयान निवासी कोट पूर्वी, कोतवाली संभल एवं बिलाल निवासी सरायतरीन, थाना हयातनगर, जनपद संभल की गोली लगने से मौत हो गई थी। कोतवाली संभल पुलिस ने हत्या में शामिल मुल्ला अफरोज व गुलाम निवासी मौहल्ला दीपा सराय, थाना नखासा, जनपद संभल को जेल भेजा था। वहीं कैफ एवं बिलाल की हत्या में वारिस निवासी खग्गू सराय, थाना नखासा, संभल भी मुरादाबाद की जेल में बंद है, चार युवाओं के उक्त हत्यारे भारत के सबसे बड़े ऑटो लिस्टर फरार गैंगस्टर शारिक साठा के गुर्गे है।
बीती 20 फरवरी को एसपी कृष्ण बिश्नोई ने विदेशी हथियारों की तस्करी और हिंसा के दौरान हथियार मुहैया कराने के मामले में कोतवाली संभल पुलिस द्वारा शारिक साठा गैंग के गुर्गे गुलाम को जेल भेजा था।