| गुजरात के बाद अब दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में भीषण अग्निकांड, 7 नवजात मासूमों की दर्दनाक मौत – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें h3>
ऱाजधानी दिल्ली अग्निकांड की चपेट में कुल 12 नवजात आए थे, जिन्हें फायर डिपार्टमेंट ने जैसे-तैसे रेस्क्यू किया, लेकिन इनमे से 6 की ही जान बच सकी।वहीं 5 अस्पताल में भर्ती हैं और एक फिलहाल वेंटिलेटर पर है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बेबी केयर सेंटर में लगी आग लग गई है। इस हादसे में अब तक 7 नवजातों की मौत हो गई, जबकि 6 को रेस्क्यू करके फिलहाल दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इनमें से एक नवजात की हालत अभी नाजुक है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। उक्त हादसा बीते शनिवार देर रात 11:30 बजे पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में हुआ है।
#UPDATE | Fire at New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar: A total of 12 newborn babies were admitted to the New Born Baby Care Hospital, 1 was already dead before the fire incident. Six newborn babies died after the fire broke out and 5 others have been admitted to the…
— ANI (@ANI) May 26, 2024
#WATCH | Delhi: Morning visuals from a newborn Baby Care Hospital in Vivek Vihar where a massive fire broke out last night claiming the lives of 6 newborn babies.
One newborn baby is on the ventilator and 5 others are admitted to a hospital. pic.twitter.com/cLvIUWIx9e
— ANI (@ANI) May 26, 2024
इस बाबत दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधीकारी ने बताया कि, घटलास्थल से 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 7 की मृत्यु हो गई है, 1 वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। गौरतलब है कि, उक्त घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग पर काबू पाया गया था। खबरों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में अस्पताल चल रहा था वो और पास की रिहायशी बिल्डिंग आग की चपेट में आई थीं। फायर ब्रिगेड ने अब तक आग बुझा दी है। सेंटर के बाहर खड़े वाहन भी जल गए हैं।
#UPDATE | A total of 12 children were rescued, out of which 6 have died, 1 is on the ventilator and 5 others are admitted to the hospital: Delhi Fire Service
A massive fire broke out at a New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar late last night. https://t.co/byEpTHfopm
— ANI (@ANI) May 26, 2024
जानकारी के अनुसार विवेक विहार के ब्लॉक बी में यह बेबी केयर सेंटर है। इस हादसे के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल इस हादसे पर चुप्पी साध ली है। पुलिस फिलहाल अस्पताल कर्मियों से इसस हादसे की जानकारी जुटा रहे हैं। अब तो यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम था भी कि नहीं। गौरतलब है कि, यह घटना उस दिन हुई है जब गुजरात के राजकोट शहर में एक भीड़ भरे गेमिंग जोन में भयंकर आग लगने और इमारत ढह जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है।