गिरफ्तारी के चंद घंटे बाद ही रिहा हुआ बागेश्वर धाम सरकार का भाई, कट्टा लेकर दलित परिवार से की थी मारपीट
दरअसल, दलित परिवार में बेटी की शादी थी। इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई नशे की हालत में कार्यक्रम में पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान शालिग्राम गर्ग ने परिजनों से मारपीट करते हुए गाली-गलौज भी की थी। शालिग्राम के हाथ में कट्टा था जिससे वो बार-बार हवाई फायर कर रहा था। बागेश्वर भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जांच टीम गठित की थी। वहीं, भाई विवाद पर बागेश्वर सरकार ने खुद को अलग कर लिया था। उन्होंने कहा था कि कानून अपना काम करेगा। जो जैसा करेगा वह वैसा भरेगा।
इसे भी पढ़ें-
क्या है मामला
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज के परिवार में शादी थी। इस परिवार ने पहले बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए कहा था लेकिन बाद में अपने घर से शादी की। शादी वाले दिन रात करीब 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग नशे की हालत में शादी समारोह में पहुंच कर हंगामा करने लगा। बताया जा रहा है कि शादी में बज रहे गाने को लेकर विवाद हुआ था।