खेलों से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास | jaipur | Patrika News

132
खेलों से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास | jaipur | Patrika News

खेलों से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास | jaipur | Patrika News

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि बालक बालिकाओं को शिक्षा के साथ साथ खेलों भी अव्वल रखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया। चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी उन्नति कर अपना एवं परिवार का अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक रोशन करें। कलेक्टर ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफलतापूर्वक संचालन के लिए शारीरिक शिक्षको की मेहनत को भी श्रेय दियाविशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन इन्द्रा बैरवा, एसडीएम नीरज मीणा, तहसीलदार रामसिंह गुर्जर, सीडीईओ ओमप्रकाश शर्मा, सीबीईईओ पन्ना लाल बैरवा, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता गोयल, पार्षद गिर्राज शर्मा, चन्द्र मोहन अकोदिया आदि थे। प्रतियोगिता में विजेता उप विजेताओं के परिणाम घोषित किए गए।

राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष गोपाल गुरू पीटीआई एवं प्रतियोगिता कॉर्डीनेटर पीटीआई राजाराम गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में बॉलीबाल छात्र 17 आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मालीपुरा महवा विजेता, स्वामी विवेकानंद विधालय महवा उप विजेता, बॉलीबाल छात्र वर्ग 19 आयु में स्वामी विवेकानंद मंडल स्कूल नयागांव महवा विजेता, राज श्री सीनियर स्कूल खान भांकरी उप विजेता, फुटबाल छात्र 17 आयु में फ्रेम इंटरनेशनल स्कूल दौसा विजेता, आर के जोशी राउमावि दौसा उप विजेता, फुटबाल छात्र 19 आयु वर्ग में मासूमा मैमोरियल पब्लिक स्कूल दौसा विजेता एवं संत फं्रासिस स्कूल बांदीकुई उपविजेता, बाल बैड मिंटन 17 आयु छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विधालय बसवा विजेता, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय बांदीकुई उप विजेता, बाल बैंडमिंटन छात्रा 19 आयु वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय बांदीकुई विजेता, महात्मा गांधी रावि बसवा उप विजेता रही। वहीं तैराकी में 17 आयु में राउमावि उनबडा गांव विजेता रही। समारोह में प्रतियोगिता संयोजक एवं बालिका विधालय की प्रधानाचार्य सविता मीणा, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य प्रभूदयाल गुर्जर, नवनीत पाठक, बाबूलाल गुर्जर, श्यामलाल, स्काउटर कुलदीप शर्मा, अशोक तिवाडी, नवाब अहमद, राजेश शर्मा, शिंभू कसाना, तोैफिक हुसैन, रामावतार बोहरा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विजेता उप विजेता रहे खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News