खड़े ट्रक में घुसी थार, 2 श्रद्धालुओं की मौत: फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर हादसा, 3 घायल, महाकुंभ से लौट रहे थे – Fatehpur News

7
खड़े ट्रक में घुसी थार, 2 श्रद्धालुओं की मौत:  फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर हादसा, 3 घायल, महाकुंभ से लौट रहे थे – Fatehpur News

खड़े ट्रक में घुसी थार, 2 श्रद्धालुओं की मौत: फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर हादसा, 3 घायल, महाकुंभ से लौट रहे थे – Fatehpur News

राम चंद्र सैनी | फतेहपुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ नहाकर घर लौट रहे थे पांचों युवक।

फतेहपुर में एक सड़क हादसे में महाकुंभ नहा कर लौट रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब श्रद्धालु प्रयागराज से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे।

घटना शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र नऊवा बाग के पास की है। जब प्रयागराज की ओर से आ रही दिल्ली नंबर की थार रोड के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। कार में सवार 5 में से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहले देखें घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें…

कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

दिल्ली नंबर की थी थार कार।

कार में पांच लोग थे सवार।

अब विस्तार से जाते हैं पूरा मामला…

जानकारी के अनुसार, कासगंज के अमापुर निवासी 22 वर्षीय अमन गुप्ता, मैनपुरी के आवास विकास कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय राहुल यादव, 20 वर्षीय अनमोल गुप्ता, चिराग गुप्ता और 22 वर्षीय काव्य गुप्ता महाकुंभ नहाने के लिए दो दिन पूर्व प्रयागराज रवाना हुए थे। शनिवार तड़के सभी अपने घर के वापसी के लिए प्रयागराज से रवाना हुए थे।

सुबह करीब 7:30 बजे कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर फतेहपुर के नऊवा बाग के समीप तेज रफ्तार थार, रोड साइड में खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार की अगली सीट पर बैठे कासगंज निवासी अमन गुप्ता (22) और मैनपुरी निवासी राहुल यादव (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिछली सीट पर बैठे अनमोल, चिराग और काव्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

झांसी नंबर का था ट्रक।

तेज धमाका हुआ तो खुली ट्रक ड्राइवर की नींद

ट्रक के चालक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे शुक्रवार रात में खाना खाने के बाद ट्रक को रोड के साइड में लगाकर केबिन में सो गए थे। शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे तेज धमाका हुआ तो नींद खुली। केबिन से उतरकर देखा तो ट्रक के पिछले हिस्से में एक कार घुसी हुई थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कार को क्रेन से हटवाकर रोड साइड कराया।

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

ट्रक ड्राइवर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय के अनुसार, हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवा बाग के पास हुआ। तेज रफ्तार थार गाड़ी हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

————————————

ये खबर भी पढ़ें….

महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की हादसे में मौत:सोनभद्र में ट्रेलर ने बोलेरो को मारी टक्कर, 6 गंभीर

यूपी के सोनभद्र में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 6 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसा सुबह साढ़े 6 बजे बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News