‘क’ से, अब तुम्हारी बारी गाओ ‘न’ से…अंताक्षरी खेलते वक्त गिले-शिकवे भुला देते हैं ये हिंदी गाने h3>
‘शुरू करो अंताक्षरी, लेकर प्रभु का नाम। समय बिताने के लिए, करना है कुछ काम…’ यह एक ऐसी लाइन है जिसे बस सुनकर ही मजा आ जाता है। परिवार के लोग हों, दोस्त हों या फिर बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड, अंताक्षरी एक ऐसा गेम है जो आपस के सारे गिले-शिकवे भुला देता है। खास बात यह है कि इसे खेलते हुए इस बात की भी झंझट नहीं होती है कि आप सुर में हैं भी या नहीं। गाने की बारी आई और तपाक से अपने-अपने अंदाज में कोई उदित नारायण बन जाता है तो कोई हिमेश रेशमिया। खेल में गाने के आखिरी शब्दों का इंतजार अलग ही होता है कि अब क्या?
पिकनिक हो, गेट टूगेदर या फिर दूसरा कोई खास मौका, अंताक्षरी से बढ़िया टाइमपास कोई दूजा नहीं हो सकता। आज हम यहां आपको बॉलिवुड के कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बता रहे हैं जो अंताक्षरी खेलते वक्त खूब गाए जाते हैं। क्या आप भी यही सब गाते हैं या कुछ और, एक बार इन नगमों पर गौर तो फरमाइए…
वाह वाह रामजी
‘हम आपके हैं कौन’ एक ऐसी फिल्म है जिसे परिवार का हर सदस्य पसंद करता है। ऐसे में इसका गाना ‘वाह वाह रामजी’ अंताक्षरी खेलते हुए हर किसी की प्लेलिस्ट में टॉप पर होता है।
माइ नेम इज लखन
खास बात यह है कि इस गाने को लोग वन, टू नहीं बल्कि ‘रम पम पम रम पम पम’ कहकर याद दिलाते हैं। यही नहीं, जब कोई इस गाने को गाता है तो बाकी खुद ही इसे गुनगुनाने लगते हैं।
पहला नशा
‘चाहे तुम कुछ ना कहो, मैंने सुन लिया’, इस गाने में नॉस्टैलजिया और अलग ही रोमांस है। खासतौर पर नए कपल्स यह गाना जरूर चुनते हैं और फिर सभी की नजरों में आ जाते हैं।
एक पल का जीना
रितिक रोशन इस गाने के बाद तो हर किसी के पर्सनल ग्रीक गॉड बन गए थे। उनके डांस मूव्स हर किसी फेवरिट थे। यही वजह है कि अंताक्षरी में ‘ए’ आने पर इस गाने को कोई मिस नहीं करता है।
रात को आऊंगा मैं
अंताक्षरी खेली जा रही हो और सलमान खान-करिश्मा कपूर का यह गाना ना हो तो अंताक्षरी ही अधूरी है। बच्चे हों या बड़े, पूरे गेम के दौरान एक बार यह गाना जरूर सुनाई देता है।
कोयल से तेरी बोली
फिल्म ‘बेटा’ में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया यह गाना भी हर किसी का फेवरिट है। गाना हर किसी को पुराने दिनों की याद दिला देता है।
शायद मेरी शादी का ख्याल
अपने जमाने का यह मशहूर गाना आज भी आइकॉनिक है। राजेश खन्ना का स्टाइल हर किसी को दीवाना बना लेता है और यही कारण है कि अंताक्षरी में ‘श’ आने पर इसी का ख्याल आता है।
दीदी तेरा देवर दीवाना
इस लेकर किसी को आश्चर्य तो बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। ‘हम आपके हैं कौन’ का यह क्लासिक गाना हर किसी की जुबां पर होता है और सब एक ओर से गायकी शुरू कर देते हैं।
ना ना करते प्यार
कई बार ऐसा होता है कि ‘न’ आने पर लोग सोच में पड़ जाते हैं। उस स्थिति में फिल्म ‘धड़कन’ का यह गाना सबसे फिट बैठता है। यह भी अंताक्षरी के सबसे पॉप्युलर गानों में से एक है।
कबूतर जा जा जा
सलमान खान और भाग्यश्री की मशहूर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का यह पॉप्युलर गाना प्लेलिस्ट की शान बढ़ाता है। हर किसी को मालूम होता है कि ‘क’ आने पर क्या करना है।
पिकनिक हो, गेट टूगेदर या फिर दूसरा कोई खास मौका, अंताक्षरी से बढ़िया टाइमपास कोई दूजा नहीं हो सकता। आज हम यहां आपको बॉलिवुड के कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बता रहे हैं जो अंताक्षरी खेलते वक्त खूब गाए जाते हैं। क्या आप भी यही सब गाते हैं या कुछ और, एक बार इन नगमों पर गौर तो फरमाइए…
वाह वाह रामजी
‘हम आपके हैं कौन’ एक ऐसी फिल्म है जिसे परिवार का हर सदस्य पसंद करता है। ऐसे में इसका गाना ‘वाह वाह रामजी’ अंताक्षरी खेलते हुए हर किसी की प्लेलिस्ट में टॉप पर होता है।
माइ नेम इज लखन
खास बात यह है कि इस गाने को लोग वन, टू नहीं बल्कि ‘रम पम पम रम पम पम’ कहकर याद दिलाते हैं। यही नहीं, जब कोई इस गाने को गाता है तो बाकी खुद ही इसे गुनगुनाने लगते हैं।
पहला नशा
‘चाहे तुम कुछ ना कहो, मैंने सुन लिया’, इस गाने में नॉस्टैलजिया और अलग ही रोमांस है। खासतौर पर नए कपल्स यह गाना जरूर चुनते हैं और फिर सभी की नजरों में आ जाते हैं।
एक पल का जीना
रितिक रोशन इस गाने के बाद तो हर किसी के पर्सनल ग्रीक गॉड बन गए थे। उनके डांस मूव्स हर किसी फेवरिट थे। यही वजह है कि अंताक्षरी में ‘ए’ आने पर इस गाने को कोई मिस नहीं करता है।
रात को आऊंगा मैं
अंताक्षरी खेली जा रही हो और सलमान खान-करिश्मा कपूर का यह गाना ना हो तो अंताक्षरी ही अधूरी है। बच्चे हों या बड़े, पूरे गेम के दौरान एक बार यह गाना जरूर सुनाई देता है।
कोयल से तेरी बोली
फिल्म ‘बेटा’ में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया यह गाना भी हर किसी का फेवरिट है। गाना हर किसी को पुराने दिनों की याद दिला देता है।
शायद मेरी शादी का ख्याल
अपने जमाने का यह मशहूर गाना आज भी आइकॉनिक है। राजेश खन्ना का स्टाइल हर किसी को दीवाना बना लेता है और यही कारण है कि अंताक्षरी में ‘श’ आने पर इसी का ख्याल आता है।
दीदी तेरा देवर दीवाना
इस लेकर किसी को आश्चर्य तो बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। ‘हम आपके हैं कौन’ का यह क्लासिक गाना हर किसी की जुबां पर होता है और सब एक ओर से गायकी शुरू कर देते हैं।
ना ना करते प्यार
कई बार ऐसा होता है कि ‘न’ आने पर लोग सोच में पड़ जाते हैं। उस स्थिति में फिल्म ‘धड़कन’ का यह गाना सबसे फिट बैठता है। यह भी अंताक्षरी के सबसे पॉप्युलर गानों में से एक है।
कबूतर जा जा जा
सलमान खान और भाग्यश्री की मशहूर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का यह पॉप्युलर गाना प्लेलिस्ट की शान बढ़ाता है। हर किसी को मालूम होता है कि ‘क’ आने पर क्या करना है।