क्या सफलता के बाद बिगड़ने लगा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का माहौल? – News4Social h3>
Image Source : INSTAGRAM
इलैयाराजा
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की किस्मत के सितारे बीते कुछ साल से बुलंदियां छू रहे हैं। साउथ की फिल्में न केवल बॉलीवुड पर भारी पड़ रही हैं बल्कि अच्छी कमाई के साथ बेहतरीन कहानियों में भी बाजी मार रही है। बाहुबलि से शुरू हुआ ये ट्रेंड दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन जैसे ही साउथ सिनेमा इंडस्ट्री सफलता की बुलंदियों को छू रही है वैसे ही यहां का माहौल भी बिगड़ता जा रहा है। यहां कलाकार लगातार एक दूसरे को नोटिस पर नोटिस भेजने लगे हैं। बीते दिनों धनुष और नयनतारा के बीच नोटिस वॉर देखने को मिला था। अब एक साउथ सिनेमा के एक और दिग्गज म्यूजिक कंपोजर इलैयाराजा ने अजीत कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में बिना अनुमति के उनके गाने इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है। इस नोटिस में इलैयाराजा ने फिल्म के मेकर्स से 5 करोड़ रुपयों का हर्जाना भी मांगा है।
क्या है पूरा मामला?
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ बीते 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब तक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 171.5 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। अब बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद ये फिल्म विवादों में घिरती जा रही है। साउथ सिनेमा के ही एक दिग्गज म्यूजिक कंपोजर इलैयाराजा ने फिल्म के मेकर्स पर 3 गानों को बिना अनुमति के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं इलैयाराजा ने मेकर्स को नोटिस भी भेजा है और 5 करोड़ रुपयो के हर्जाने की मांग की है। इलैयाराजा का आरोप है कि उनके गाने ‘ओथा रुबाइयुम थारेन’ (Otha Roobaiyum Tharen), ‘एन जोडी मांजा कुरुवी’ (En Jodi Manja Kuruvi) और ‘इलामाई इधो इधो’ (Ilamai Idho Idho) को फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में इस्तेमाल किया गया है। इनके इस्तेमाल के लिए मेकर्स ने कोई अनुमति नहीं ली है।
सफलता की पीक पर साउथ इंडस्ट्री में नोटिस वॉर?
बता दें कि साउथ सिनेमा इंडस्ट्री भले ही अपनी सफलता के पीक पर है लेकिन फिर भी यहां अंतर्विवाद देखने को मिलते रहते हैं। यहां नोटिस के झगड़े जारी है। इलैयाराजा ही बीते दिनों मंजुमल बॉयस को लेकर मेकर्स को नोटिस भेज चुके हैं। इस फिल्म पर भी इलैयाराजा ने इसी तरह के आरोप लगाए थे। जिसमें उन्होंने कहा था उनके गाने ‘कानमानी अंबोदु कधालान’ (Kanmani Anbodu Kadhalan) को फिल्म के अंदर बिना अनुमति के इस्तेमाल किया गया था। हालांकि इलैयाराज इकलौते नहीं हैं जिन्होंने कॉपीराइट को लेकर नोटिस भेजा है।
नयनतारा और धनुष के बीच हुआ नोटिस विवाद
बता दें कि इससे पहले साउथ के 2 और सुपरस्टार इस नोटिस विवाद को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। यहां बीते दिनों नयनतारा की जिंदगी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा ने अपनी पुरानी फिल्म के कुछ सीन्स लिए थे। लेकिन इस फिल्म के सीन्स का कॉपीराइट धनुष के प्रोडक्शन के पास था। जिसको लेकर धनुष ने नयनतारा पर गाना चोरी करने का आरोप लगाते हुए हर्जाने की मांग की थी। इसके बाद नयनतारा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब इलैयाराजा के नोटिस ने एक बार फिर साउथ सिनेमा के कलाकारों के बीच चल रहे मतभेदों पर प्रकाश डाला है।